DSP Siraj के आगे अंग्रेज बल्लेबाज का सरेंडर, डकेट को आउट कर सिराज ने किया एग्रेसिव सेलिब्रेशन, VIDEO

Mohammed Siraj: सोशल मीडिया पर DSP मोहम्मद सिराज के एग्रेसिव सेलिब्रेशन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। भारतीय पेसर ने यह सेलिब्रेशन बेन डकेट को आउट करने के बाद किया।

iconPublished: 13 Jul 2025, 04:49 PM
iconUpdated: 13 Jul 2025, 11:34 PM

Mohammed Siraj Aggressive Celebration: DSP मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर एग्रेसिव सेलिब्रेशन के लिए सुर्खियां बटोरी हैं। लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के अंत में इंग्लैंड के ओपनर्स जैक क्रॉली और बेन डकेट की तरफ से जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला था। अब चौथे दिन की शुरुआत में सिराज ने डकेट को आउट कर इंग्लिश बल्लेबाज को अपने आगे सरेंडर होने पर मजबूर कर दिया।

सिराज के डकेट को आउट करने और एग्रेसिव सेलिब्रेशन करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सिराज का एग्रेशन देखने लायक था। जैसे मानिए उन्होंने इंग्लिश ओपनर से तीसरे दिन के अंत में हुए ड्रामे का बदला ले लिया हो।

सिराज ने इंग्लैंड ने दिलाई पहली सफलता

बता दें कि डकेट के रूप में सिराज ने इंग्लैंड को पहला झटका देकर भारत को पहली सफलता दिलाई। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिराज ओवर द विकेट से डकेट को गेंद करते हैं। डकेट लेग साइड पर शॉट लगाने की कोशिश करते हैं और वहां खड़े जसप्रीत बुमराह कैच लपक लेते हैं।

बुमराह के कैच लेते ही सिराज का एग्रेशन बाहर आता है। वह डकेट के करीब जाकर जबरदस्त सेलिब्रेशन करते हैं। इसके बाद टीम के सभी खिलाड़ी सिराज के पास आकर विकेट को सेलिब्रेट करते हैं। बताते चलें कि सिराज ने पहली पारी में 2 विकेट चटकाए थे।

रोमांचक मोड़ पर पहुंचा लॉर्ड्स टेस्ट

गौरतलब है कि लॉर्ड्स टेस्ट धीरे-धीरे रोमांचक मोड़ पर पहुंचता नजर आ रहा है। तीसरे दिन टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 387 रन पर ऑलआउट हुई थी। इसके साथ दोनों टीमों का पहली पारी में स्कोर लेवल हो गया था। अब मेजबान इंग्लैंड दूसरी पारी के लिए मैदान पर है। अब देखना दिलचस्प होगा कि यहां से इंग्लिश टीम भारत को कितने रनों का लक्ष्य देती है। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और लॉर्ड्स में सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है।

Read more: रोहित-कोहली के बाद टेस्ट क्रिकेट में आने वाला है एक और संन्यास? 12 साल में पहली बार प्लेइंग XI से ड्रॉप हुआ ये खिलाड़ी

Follow Us Google News