‘तेरी हंसी याद आती है...’ बेटी के जन्मदिन पर इमोशनल हुए मोहम्मद शमी! शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट

Mohammad Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों न सिर्फ क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, बल्कि निजी जिंदगी में भी एक भावुक दौर से गुजर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने अपनी बेटी आयरा के 10वें जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

iconPublished: 17 Jul 2025, 03:03 PM

Mohammad Shami Daughter Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। उन्होंने लंबे समय से रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेला है और आईपीएल 2025 में भी उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। फिटनेस संबंधी चिंताओं के कारण शमी को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया।

क्रिकेट से दूर इस समय के बीच मोहम्मद शमी अपनी बेटी आयरा से भी दूर हैं। उन्होंने उसके 10वें जन्मदिन पर एक बेहद इमोशनल मैसेज शेयर किया है, जिसे पढ़कर फैंस भावुक हो गए हैं।

शमी का दिल छू लेने वाला पोस्ट

बेटी आयरा को जन्मदिन की बधाई देते हुए मोहम्मद शमी ने लिखा, “मेरी प्यारी बेटी, मुझे अब भी वे सारी रातें याद हैं जब हम जागते थे, बातें करते थे, हंसते थे, और खासतौर पर तुम्हारा डांस। विश्वास नहीं होता कि तुम इतनी जल्दी बड़ी हो रही हो। मैं तुम्हारे जीवन में सिर्फ खुशियां, प्यार और अच्छी सेहत की कामना करता हूं। जन्मदिन मुबारक हो।”

View this post on Instagram

A post shared by MOHAMMAD SHAMI (@mdshami.11)

2018 से जारी है निजी जीवन का संघर्ष

मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी 2014 में हुई थी। एक साल बाद 2015 में उनकी बेटी आयरा का जन्म हुआ। कुछ वर्षों तक सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन 2018 में उनके रिश्ते में दरार आ गई। हसीन जहां ने शमी पर गंभीर आरोप लगाए, जिनमें यौन उत्पीड़न और मैच फिक्सिंग जैसी बातें शामिल थीं। इसके बाद दोनों ने अलग रहने का फैसला किया, लेकिन अब तक उनका तलाक नहीं हुआ है।

हाल ही में, कलकत्ता हाई कोर्ट ने मोहम्मद शमी को अपनी पत्नी और बेटी को हर महीने 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है।

Read More Here:

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

हाय रे किस्मत! लॉर्ड्स में हुआ 'धोखा' कभी नहीं भूल पाएंगे सिराज, हार के बाद DSP Siraj रोक नहीं पाए आंसू, VIDEO

Follow Us Google News