Mohammed Shami Death Threats: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को जान से मारने की धमकी मिली। बताया गया कि 1 करोड़ रुपये ना देने के चलते शमी को धमकी भरा मेल आया। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे शमी को राजपूत सिंधर नाम की आईडी से धमकी भरा मेल आया। भारतीय गेंदबाज के भाई हसीब ने पुलिस को इस बारे में लिखित जानकारी दी।

क्या था मेल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमी को जो धमकी भरा मेल आया उसमें लिखा गया कि तुझे जान से मार देंगे। सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी। एबीपी न्यूज में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि पहले शमी को कल यानी 04 मई, रविवार को एक मेल आया। फिर आज यानी 05 मई, सोमवार को शमी को दूसरा मेल आया।

जांच में जुटी क्राइम ब्रांच (Mohammed Shami)

आगे रिपोर्ट में बताया गया कि शमी की तरफ से अमरोहा पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। इसके बाद अमरोहा क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में जुट गई।

आईपीएल 2025 में Mohammed Shami का खराब प्रदर्शन

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 मोहम्मद शमी के लिए अब तक काफी खराब रहा है। हैदराबाद के लिए खेलते हुए शमी ने 9 मैचों की 9 पारियों में सिर्फ 6 विकेट चटकाए हैं, जिसमें बेस्ट 2/28 का रहा है। इसके अलावा उन्होंने 11.23 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। इकॉनमी के लिहाज से यह शमी के लिए सबसे महंगा सीजन रहा है।

वहीं शमी के ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 119 मैच खेल लिए हैं। इन मैचों की 119 पारियों में उन्होंने 28.18 की औसत से 133 विकेट चटका लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट 4/11 का रहा है। उनकी इकॉनमी 8.63 की रही है। बताते चलें कि वह 2013 से आईपीएल खेल रहे हैं। उन्होंने पहला सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला था। इस सीजन हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं, जो टूर्नामेंट में उनकी पांचवीं टीम है।

Read more:

ICC World Ranking में व्हाइट-बॉल का बॉस बना भारत, टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा! जानें सभी फॉर्मेट में कौन सी चार टीमें ने रचा इतिहास!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।