Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद एक बार फिर वापसी के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि कब शमी मैदान पर नजर आ सकते हैं।
मोहम्मद शमी वापसी के लिए तैयार, टीम में आ गया नाम; जानें कब बिखेरेंगे जलवा

Mohammed Shami Return: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। शमी आखिरी बार फरवरी-मार्च में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के जरिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे। लेकिन अब एक बार फिर शमी की वापसी होने जा रही है।
दरअसल, शमी का नाम 2025/26 घरेलू सीजन के लिए बंगाल की संभावित लिस्ट में शामिल किया गया है जिसमें 50 खिलाड़ी शामिल हैं। बताते चलें कि शमी ने पिछले सीजन में भी बंगाल के लिए कुछ घरेलू मैच खेले थे। हालांकि तब उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिहाज से मैच खेले थे।
दिलीप ट्रॉफी में भी आ सकते हैं नजर
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, शमी दिलीप ट्रॉफी में ईस्ट जोन का हिस्सा बन सकते हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 28 अगस्त से होगी। शमी के अलावा कई और इंटरनेशनल खिलाड़ी जैसे- आकाशदीप और मुकेश कुमार का भी नाम टूर्नामेंट खेलने की लिस्ट में है।

लगातार इंजरी Mohammed Shami के लिए बन रही हैं परेशानी
बता दें कि आईपीएल 2025 में शमी बहुत खराब लय में नजर आए थे। इंजरी के बाद वापसी करने वाले शमी अपनी लय हासिल नहीं कर सके हैं। वहीं इंग्लैंड दौरे से पहले भी सामने आईं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शमी पूरी तरह से फिट नहीं हैं।
2023 वनडे वर्ल्ड कप में कमाल करने के बाद भारतीय पेसर को एड़ी में इंजरी हुई थी। इसके बाद वह करीब एक साल क्रिकेट से दूर रहे थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोबारा टीम इंडिया में उनकी वापसी कब होती है।

शमी का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। उन्होंने अब तक 64 टेस्ट, 108 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल खेल लिए हैं। टेस्ट में शमी ने 229 विकेट, वनडे में 206 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 27 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
IND vs ENG: अब ड्यूक्स गेंद पर होगा बड़ा फैसला, भारत-इंग्लैंड के चौथे टेस्ट से पहले हुआ बड़ा एलान