आखिर क्यों मोहम्मद शमी हसीन जहां को देंगे 4 लाख रूपए? हाई कोर्ट ने बताई वजह

Mohammed Shami-Hasin Jahan: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोलकाता हाई कोर्ट ने जोरदार झटका दिया है, जिन्हें अपनी एक्स वाइफ हसीन जहां और बेटी के भरण- पोषण के लिए एक बड़ी रकम देनी पड़ेगी।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 02 Jul 2025, 01:23 PM
iconUpdated: 02 Jul 2025, 11:34 PM

Mohammed Shami-Hasin Jahan: अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर मोहम्मद शमी हमेशा चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर से शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां ने कोलकाता हाई कोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर बहुत बड़ा फैसला आया है। कोर्ट के इस फैसले ने शमी की मुश्किलें बढ़ा दी है जिसके तहत अब हर महीने शमी हसीन जहां को 4 लाख रुपए बतौर गुजारा भत्ता देंगे।

इतना ही नहीं कोर्ट के आदेश के मुताबिक शमी को पिछले 7 साल से 4 लाख रुपए महीना जोड़ कर देना होगा।

मोहम्मद शमी को हसीन जहां को पैसे देने की जरूरत क्यों?

कोलकाता हाई कोर्ट के तहत मोहम्मद शमी को अपनी एक्स वाइफ के खर्च के लिए हर महीने डेढ़ लाख रुपये और बेटी आयरा के पालन पोषण के लिए ढाई लाख रुपए देने को कहा गया है। यानी की कुल मिलाकर शमी 4 लाख रुपए का गुजारा भत्ता अपनी एक्स वाइफ को देंगे।

View this post on Instagram

A post shared by MOHAMMAD SHAMI (@mdshami.11)


आज से 7 साल पहले हसीन जहां ने 7 लाख गुजारा भत्ता के तौर पर मांगे थे लेकिन उस वक्त उनकी याचिका इस वजह से खारिज कर दी गई थी क्योंकि वे मॉडलिंग से पैसे कमाती थी और उस वक्त केवल शमी को ये आदेश दिया गया कि वो अपनी पत्नी और बच्ची के लिए 1.3 लाख का गुजारा भत्ता देंगे, जिसे चुनौती देते हुए हसीन जहां ने कोलकाता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

Mohammed Shami- Hasin Jahan

अब यहां उन्हें सफलता मिलती नजर आ रही है। कोर्ट ने माना कि हसीन जहां ने दूसरी शादी नहीं की और अपनी बच्ची के साथ अलग रह रही है, इसलिए उन्हें ये राशि मिलनी चाहिए।

शमी पर लगे गंभीर आरोप

कोर्ट में हसीन जहां ने ये कहा कि मोहम्मद शमी की सालाना इनकम 7.5 करोड़ रुपए हैं। इसके बावजूद भी वो हसीन जहां और बेटी के लिए जरुरी पैसे नहीं जुटा पा रहे हैं, तब जाकर कोलकाता हाई कोर्ट ने मोहम्मद शमी की इनकम को देखते हुए ये फैसला सुनाया है।

Mohammed Shami with his bride, Hasin Jahan | ESPNcricinfo.com

आपको बता दें कि साल 2014 में शमी ने हसीन जहां से शादी की थी, लेकिन 2018 में हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न जैसे कई गंभीर आरोप लगाकर उनसे अलग होने का फैसला लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शमी और हसीन जहां का अभी तलाक नहीं हुआ है। दोनों के बीच तलाक का मामला जारी है।

Read Also: IND W vs ENG W: जेमिमा रोड्रिग्स और अमनजोत कौर ने इंग्लैंड को चटाई धूल, दूसरे टी20 में 24 रनों से हराया

Follow Us Google News