Mohammed Shami-Hasin Jahan: मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन चार लाख रुपए के गुजारा भत्ता से खुश नहीं है, इसे लेकर हसीन जहां के वकील ने बहुत बड़ा दावा किया है।
'4 लाख नहीं बल्कि 6...', अभी और बढ़ सकती हैं मोहम्मद शमी की मुश्किलें, हसीन जहां के वकील ने किया बड़ा दावा

Mohammed Shami-Hasin Jahan: टीम इंडिया के खिलाड़ी मोहम्मद शमी को कोलकाता हाई कोर्ट ने ये निर्देश दिया था कि वो अपनी एक्स वाइफ हसीन जहां और बेटी को कानूनी लड़ाई के दौरान हर महीने 4 लाख का गुजारा भत्ता दे, जिसमें बेटी के लिए ढाई लाख और पत्नी के लिए डेढ़ लाख रुपए की रकम तय की गई, लेकिन यहां शमी की मुश्किलें खत्म नहीं हुई है।
दरअसल, हसीन जहां चार लाख रुपए के मासिक गुजारा भत्ता से बिल्कुल भी खुश नहीं है। उन्होंने ये भी कहा है कि दोबारा से वो अदालत का दरवाजा खटखटाएंगी और एक बार फिर उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद है।
मोहम्मद शमी की बढ़ने वाली है टेंशन
दरअसल कोलकाता हाई कोर्ट के मुताबिक शमी को हर महीने हसीन जहां को चार लाख रुपए का गुजारा भत्ता देना है, लेकिन अब हसीन जहां चार लाख नहीं बल्कि इससे ज्यादा की रकम चाहती है। हसीन जहां ने मीडिया से बातचीत करते हुए ये बताया कि शमी के स्टेटस और उनकी इनकम के हिसाब से जो मेंटेनेंस राशि तय की गई है, वो काफी कम है।
View this post on Instagram
हसीन जहां ने कहा, "हमने 10 लाख की डिमांड की थी, वो भी 7 साल पहले, उस हिसाब से आज महंगाई काफी बढ़ गई है। हाई कोर्ट का फैसला मेरे लिए बहुत बड़ी जीत है। आगे की जीत के लिए बहुत बड़ा रास्ता खुला है"। हसीन जहां ने ये भी दावा किया है कि उनकी और उनकी बेटी के महीने के खर्च 6 लाख रुपए से ज्यादा है।
हसीन जहां के वकील ने किया बड़ा दावा
इस बात की पुष्टि करते हुए हसीन जहां के वकील इम्तियाज अहमद ने बताया कि इस बात की पूरी संभावना है कि गुजारा भत्ता बढ़ाकर 6 लाख रुपए किया जा सकता है, क्योंकि हसीन जहां ने अपने आवेदन को लेकर 7 लाख रुपए का दावा किया है। अगर वाकई में ऐसा होता है तो शमी के लिए मुसीबतें और भी ज्यादा बढ़ सकती हैं।

मोहम्मद शमी के साथ शादी करने से पहले हसीन जहां आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मॉडल और चीयरलीडर के रूप में काम करती थी। 2014 में दोनों ने शादी की जिसके बाद दोनों की एक बेटी हुई। 2018 से ही दोनों के बीच अनबन चल रही हैं।