'I love you Jaanu', मोहम्मद शमी से 4 लाख लेने के बाद किसपर प्यार लुटा रही हैं हसीन जहां? VIDEO हुआ वायरल

Mohammed Shami-Hasin Jahan: कोलकाता हाई कोर्ट के फैसले के बाद मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां ने सोशल मीडिया के जरिए से 'आई लव यू' वाला पोस्ट किया है, जिसके बाद नई चर्चा शुरू हो गई है।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 05 Jul 2025, 12:00 PM
iconUpdated: 05 Jul 2025, 12:05 PM

Mohammed Shami-Hasin Jahan: टीम इंडिया के खिलाड़ी मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां के पक्ष में कोलकाता हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया और बताया कि शमी को उनकी पत्नी और बेटी को घर खर्च के लिए हर महीने चार लाख रुपए देने होंगे। अभी ये मामला खत्म भी नहीं हुआ कि हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया है जिसकी खूब चर्चा होने लगी है।

अचानक हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार कर दिया है और उन्होंने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है।

हसीन जहां को आया शमी पर प्यार?

हसीन जहां की सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने शमी को टैग करते हुए आई लव यू लिखा है। वीडियो शेयर करने के साथ इसके कैप्शन में हसीन जहां ने लिखा, "मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं जानू, मिलेगी? कहीं मेरे जैसी बीवी जो इतनी शिद्दत से रिश्ता निभाएं। आप बिल्कुल भी फिक्र मत करो, मरते दम तक हम एक मजबूत रिश्ता निभाएंगे, इंशाल्लाह बस डिसाइड आपको करना है वो मजबूत रिश्ता होगा कैसा"?


हसीन जहां ने अपने लंबे चौड़े पोस्ट में काफी कुछ लिखा है और शमी को कैरक्टरलेस, लालची और मतलबी भी बताया है। साथ ही साथ धमकी भरे लहजे में उन्होंने ये भी लिखा कि आप पूरी दुनिया की क्रिमिनल का साथ ले लो फिर भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे, क्योंकि मेरे पास मेरे साथ अल्लाह है। आपको बता दें कि हसीन जहां की इस पोस्ट ने एक अलग ही चर्चा शुरू कर दी है जिन्होंने शमी पर प्यार लुटाने के साथ ही उन पर एक बार फिर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

नहीं हुआ है दोनों का तलाक

आपको बता दें कि साल 2014 में मोहम्मद शमी और हसीन जहां ने शादी की थी जिसके 1 साल बाद दोनों की एक बेटी हुई। हालांकि, 2018 से दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी और मामला कोर्ट तक पहुंच गया। अभी फिलहाल दोनों के बीच तलाक नहीं हुआ है बल्कि ये मामला कोर्ट में जारी है।

Mohammed Shami-Hasin Jahan
Mohammed Shami-Hasin Jahan

हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक बड़ा ही प्यारा गाना लगाया है, जिसमें वो 'तेरे लिए मैं, मेरे लिए तू, तू जाने या मैं जानू' गाने पर लिप्सिंग करती नजर आ रही है।

Read Also: IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा मौसम

Follow Us Google News