Hasin Jahan: सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी से अलग रहने वाली वाइफ हसीन जहां का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने शमी को 'औरतबाज पिता' कहा।
'औरतबाज पिता...', मोहम्मद शमी पर भड़कीं हसीन जहां, बेटी के बर्थडे पर सरेआम किया जलील

Hasin Jahan Post About Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 17 जुलाई (गुरुवार) को बेटी आरिया को जन्मदिन विश करते हुए एक भावुक पोस्ट साझा की थी। तेज गेंदबाज ने बेटी की कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं। इस पोस्ट पर फैंस ने बेटी आरिया को विश किया था। अब शमी से अलग रहने वाली उनकी वाइफ हसीन जहां ने सरेआम उनकी क्लास लगा दी है।
हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए शमी को 'औरतबाज पिता' कहा था। हालांकि उन्होंने इसका क्लियर मतलब नहीं समझाया। इसके अलावा हसीन जहां ने शमी पर कुछ आरोप लगाते हुए कहा कि वह सिर्फ सोशल मीडिया पर ही बेटी को बर्थडे विश करते हैं और बाकी पिता होने की कोई जिम्मेदारी नहीं निभाते हैं।
सरेआम हसीन जहां ने लगाई क्लास
हसीन जहां ने बेटी आरिया की एक वीडियो शेयर की। इसको शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे मम्मा की बेबी। आपकी मम्मा हमेशा आपके लिए एक मजबूत ढाल बनकर रहेगी और कोर्ट से सारे हक दिलाएगी।"
View this post on Instagram
आगे शमी को टारगेट करते हुए उन्होंने लिखा, "बेटी के प्रति जिम्मेदारी औरतबाज पिता का सिर्फ इंस्टाग्राम, फेसबुक में झूठ बातें लिखकर पोस्ट किया और खत्म। ना ही बेटी से बात कर बर्थडे विश करना, ना ही कोई गिफ्ट भेजना, ना बेटी के दिल में पिता के होने का एहसास होना।"
शमी को बताया बहरूपिया
फिर हसीन जहां ने आगे लिखा, "कुछ नहीं करता है। लोगों के सामने बहरूपिया बनकर अच्छा बनने की एक्टिंग करता है वही लोग तुझे जूते ना मारें तो बताना क्योंकि सच्चाई एक दिन सामने आ ही जाती है।"

टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं शमी
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शमी को नहीं चुना गया है।
'फेक न्यूज फैलाना बंद करिए...', बुरी तरह भड़के इरफान पठान, सरेआम सोशल मीडिया पर लगा दी क्लास
Yuvraj Singh ने अपने पिता योगराज को सरेआम कह दिया 'अजगर', वजह जान हो जाएंगे हैरान