अमित मिश्रा पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में है जहाँ उन्होंने एक बातचीत के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के उपर कुछ इल्जाम लगा दिए थे। इसके बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई थी और हर जगह इसी बारे में बात की जा रही थी।
इसी बीच मोहम्मद शमी ने भी इस बारे में बात की थी जहाँ उन्होंने अमित मिश्रा द्वारा बोले गयी चीजो के बारे में बात किया था और उन्होंने कुछ बयान दिए थे जिसको काफी ज्यादा शेयर किया था लेकिन इस बारे में अभी मोहम्मद शमी ने साफ़ कर दिया है और उनका खंडन किया है।
Mohammed Shami ने आलोचना का किया खंडन
मोहम्मद शमी के बयान के बाद काफी ऐसी खबरे चलाई गयी थी जहाँ ऐसा बोला गया था कि मोहम्मद शमी ने अमित मिश्रा का खुलासा कर दिया है उन्होंने सचाई बता दी कि अमित मिश्रा ने ऐसा क्यों किया था। इसी बीच शमी ने अपने सोशल मीडिया कुछ खबरों के स्क्रीनशॉट लेकर साझा किये जहाँ उन्होंने बोला ये गलत और कुछ चैनल को टारगेट करते हुए कहा कि उन्हें ये हटा देना चाहिए और अच्छे तरीके से सोर्स की पुष्टि करके ऐसी खबरे चलानी चाहिए।
Stop following agenda-driven sources like @news24tvchannel.
— Amit Mishra (@MishiAmit) July 20, 2024
Seriously, @mdshami11, it's their job to spread fake news, make it go viral, and then delete it once people call them out. They crave attention, and we shouldn’t give them the satisfaction. @Shubhankarmishra.#FakeNews.…
वही अमित मिश्रा ने भी इस चीज का जवाब दिया है जहाँ उन्होंने पोस्ट किया कि शमी आप सही कह रहे है इनका काम ही गलत और मसालेदार खबर चला कर काफी सारे व्यूज लेने का और जब ये सारी चीजे काफी वायरल हो जाती है तब ये हटा देते है। उन्होंने भी इस चीज की काफी ज्यादा निंदा की है और उन खबरों और स्टोरी को हटाने के लिए कहा है।
Disappointed to see false information circulating about Amit Mishra. It's humble request to verify news sources before publishing. Requesting @News24sportss to take down the story and issue a correction. @MishiAmit @shubhankrmishra #StopFakeNews #Cricket pic.twitter.com/dlD5n6Qed1
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) July 20, 2024
Mohammed Shami की जल्दी होगी वापसी
मोहम्मद शमी पिछले कुछ समय से चोट के कारण क्रिकेट से दूर है और सभी फैन्स उन्हें मिस कर रहे है लेकिन जकड़ ही अब मोहम्मद शमी की वापसी होने जा रही है। उन्होंने जिम में पसीना बहाना शुरू कर दिया है जहाँ माना जा रहा है आने वाले कुछ समय में वो वापसी कर लेंगे और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आने वाले है।
READ MORE HERE:
PCB ने पाकिस्तान के इन तीन बड़े खिलाड़ियों को एनओसी देने से किया इनकार
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए घोषित टीम पर भड़के Harbhajan Singh, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
मार्क वुड की 156 kpmh वाली गेंद का सामना कर Kavem Hodge ने कहा ‘मेरे भी बीवी बच्चे हैं...’
गंभीर के करीबी Abhishek Nayar को मिलेगी टीम इंडिया के नए कोचिंग स्टाफ में जगह!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।