Mohammed Shami On His Fake Retirement News: विराट कोहली के टेस्ट संन्यास ने फैंस को गहरे जख्म दिए हैं। कोहली ने सोमवार (12 मई) को फॉर्मेट को अलविदा कहा था। इससे सिर्फ 5 दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। ऐसे में अब अगर कोई तीसरा भारतीय खिलाड़ी संन्यास का एलान करता है, तो भारतीय फैंस पूरी तरह टूट जाएंगे। लेकिन इन सबसे बीच मोहम्मद शमी को अपने रिटायरमेंट की झूठी खबर को लेकर मीडिया पर बुरी तरह भड़क गए।

गुस्से में नजर आए Mohammed Shami

बता दें कि एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रिटायरमेंट को लेकर न्यूज छपी थी, जिसमें बताया गया था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद अब शमी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं। इस न्यूज को देखते ही शमी को गुस्सा आ गया और उन्होंने उनका स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लताड़ लगा दी।

गुस्से में क्या बोले Mohammed Shami?

स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए शमी ने लिखा, "बहुत खूब, महाराज। अपनी जॉब के भी दिन गिल लो कितने बाकी हैं। बाद में हमारा देख लें आप। हमारा आप जैसों ने सत्यानाश कर दिया फ्यूचर का। कभी तो अच्छा बोल लिया करो। आज की सबसे खराब स्टोरी सॉरी।"

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नहीं खेल सके थे Mohammed Shami

बता दें कि टीम इंडिया ने पिछली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली थी। शमी इंजरी के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेल सके थे। हालांकि उसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई व्हाइट बॉल सीरीज के लिए जरिए वापसी की और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे।

इंग्लैंड दौरे पर मौका मिलने की उम्मीद

टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में शमी को मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि अब तक उनके लिए आईपीएल 2025 काफी खराब रहा है।

Read more:

Gautam Gambhir के कारण खत्म हुआ रोहित-विराट का टेस्ट करियर, नए खिलाड़ियों के लालच में कोच ने दी इतनी बड़ी कुर्बानी