Mohammad Kaif Prediction on IPL 2025 Winner: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 एक हफ्ते के सस्पेंड के बाद फिर से शुरू होने जा रहा है। आईपीएल 2025 17 मई से फिर से खेला जाना है। जिसमें फाइनल मैच के साथ-साथ बचे हुए 2 क्वालीफायर, 1 एलिमिनेटर मैच भी खेले जाने हैं। अब फैंस जानना चाहते हैं कि इस सीजन आईपीएल की ट्रॉफी कौन जीत पाएगा। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने इस पर बड़ी भविष्यवाणी की है।
Mohammad Kaif ने की भविष्यवाणी
मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के खिताब को लेकर बड़ा बयान दिया है। कैफ का मानना है कि इस साल विराट कोहली की वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ट्रॉफी जीत सकती है।
मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तारीफ की। उन्होंने कहा, "अगर हम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक टीम के तौर पर देखें, तो उन्होंने इस साल कमाल का प्रदर्शन किया है। मैं 'टीम' शब्द पर इसलिए जोर दे रहा हूं क्योंकि पहले आरसीबी हमेशा अपनी मजबूत बल्लेबाजी के लिए जानी जाती थी, उनकी रणनीति हमेशा विरोधी टीम से ज्यादा रन बनाने की होती थी।"
आगे मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने कहा, "लेकिन इस बार रजत पाटीदार ने अपनी कप्तानी में गेंदबाजों का बेहतरीन इस्तेमाल किया है और टीम ने 170-180 के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए विरोधियों को रोका है।"
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्लेऑफ में पहुंचने का गणित
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब तक 11 मैच खेले हैं और उसके 16 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.482 है। बेंगलुरु अब सिर्फ एक जीत के साथ प्लेऑफ की रेस में अपनी जगह पक्की कर सकती है। एक जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 18 अंक हो जाएंगे। लेकिन टीम को टॉप-2 में आने के लिए सिर्फ एक या दो जीत ही काफी नहीं होंगी। बल्कि उसे बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अपकमिंग मैच
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अब सिर्फ तीन मैच खेलने हैं. इनमें से दो मैच घर पर और एक मैच बाहर है। आईपीएल 2025 का 58वां मैच 17 मई को खेला जाना है। यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच है। 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला है, यह आईपीएल 2025 का 65वां मैच है। फिर 27 मई को आईपीएल 2025 का 70वां मैच खेला जाना है, जो लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है।
Read More Here: