Mohammad Amir is Ready for IPL 2026: पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को साल 2008 के बाद से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने की अनुमति नहीं मिली है। हालांकि, कुछ खिलाड़ी दूसरे देश की नागरिकता लेकर इस प्रतिष्ठित लीग का हिस्सा बने हैं। CRICKET
MOHAMMAD AMIR ने किया बड़ा खुलासा, IPL 2026 में खेलने के लिए हैं तैयार!

Table of Contents
Mohammad Amir is Ready for IPL 2026: पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को साल 2008 के बाद से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने की अनुमति नहीं मिली है। हालांकि, कुछ खिलाड़ी दूसरे देश की नागरिकता लेकर इस प्रतिष्ठित लीग का हिस्सा बने हैं। पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अजहर महमूद (Azhar Mahmood) इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं, जिन्होंने ब्रिटिश नागरिकता प्राप्त करने के बाद IPL में हिस्सा लिया था। अब चर्चाएं हैं कि तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) भी इसी राह पर चलते हुए 2026 में ब्रिटिश नागरिक के रूप में IPL खेल सकते हैं।
Mohammad Amir is Ready for IPL 2026
🚨 MOHAMMAD AMIR 🇬🇧 IN IPL 🚨
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) March 8, 2025
- Amir confirms he'll be eligible to play in the IPL from 2026 👏🏻
👉🏻 Which team do you want to see Mohammad Amir play for in the IPL ?🤔 pic.twitter.com/QL66rGXD2p
IPL के पहले सीजन 2008 में कई पाकिस्तानी खिलाड़ी विभिन्न टीमों का हिस्सा थे, जिनमें शोएब मलिक (Shoaib Malik), शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi), सोहेल तनवीर (Sohail Tanvir), मोहम्मद आसिफ (Mohammed Asif) और मिस्बाह-उल-हक (Misbah Ul Haq) शामिल थे। सोहेल तनवीर ने तो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए उस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेकर "पर्पल कैप" जीती थी। हालांकि, 2008 के बाद भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव बढ़ने के कारण बीसीसीआई (BCCI)ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को IPL में शामिल न करने का फैसला किया। तब से लेकर अब तक कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा नहीं ले पाया है।
Mohammad Amir is Ready for IPL 2026: अजहर महमूद भी ब्रिटिश नागरिक बनकर खेले आईपीएल
आपको बताते चलें कि पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अजहर महमूद (Azhar Mahmood) ने 2012 में ब्रिटिश नागरिकता प्राप्त की और इसके बाद वह आईपीएल में खेलने के योग्य हो गए। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की ओर से खेलते हुए अपनी शानदार गेंदबाजी और ऑलराउंड प्रदर्शन से खास पहचान बनाई। चूंकि वह अब पाकिस्तानी नहीं बल्कि ब्रिटिश नागरिक थे, इसलिए उन्हें विदेशी खिलाड़ी के रूप में आईपीएल में खेलने की अनुमति मिली।
क्या Mohammad Amir भी अपनाएंगे यही रास्ता?
Mohammad Amir on playing in the Indian Premier League:
— Farid Khan (@_FaridKhan) March 8, 2025
"Why not? I will be eligible to play in the Indian Premier League next year" 🇵🇰🇮🇳🔥 pic.twitter.com/K2Z4VdvxXq
पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने हाल ही में संकेत दिए हैं कि वह ब्रिटिश नागरिकता प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं। उनकी पत्नी ब्रिटिश नागरिक हैं, जिससे उन्हें नागरिकता प्राप्त करने में आसानी हो सकती है। अगर वह ब्रिटिश नागरिक बन जाते हैं, तो आईपीएल 2026 की नीलामी में शामिल होने का रास्ता उनके लिए खुल सकता है। उनके पास टी20 क्रिकेट का अच्छा अनुभव है और वह कई विदेशी लीगों में खेल चुके हैं, जिससे आईपीएल टीमों की उन पर नजर हो सकती है।
अगर ऐसा होता है, तो वह अजहर महमूद के बाद आईपीएल में खेलने वाले दूसरे पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बन सकते हैं। हालांकि, यह सब इस बात पर निर्भर करेगा कि वह कब तक ब्रिटिश नागरिकता हासिल करते हैं और क्या IPL टीमें उनमें दिलचस्पी दिखाती हैं।