Table of Contents
भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब बीसीसीआई नए लीडर की तलाश में है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोईन अली ने Shubman Gill को अगला टेस्ट कप्तान बताया है और उनकी कप्तानी की तारीफ की है।
मोईन अली ने गिल को बताया 'गुड ब्रेन', बुमराह की फिटनेस पर जताई चिंता
मोईन अली ने Sky Sports से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है। बीसीसीआई शायद जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाना चाहता होगा क्योंकि वह अच्छे लीडर हैं और अनुभव भी रखते हैं। लेकिन उनका फिटनेस रिकॉर्ड बड़ा सवाल है, ऐसे में बोर्ड किसी ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बना सकता है जो पूरे पांचों टेस्ट खेले।"
उन्होंने आगे कहा, "Shubman Gill ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की है, अनुभव थोड़ा कम है लेकिन उनमें क्रिकेटिंग माइंड बहुत अच्छा है। इंग्लैंड की परिस्थितियों में यह जरूर एक कठिन चुनौती होगी, लेकिन वह इसके लिए तैयार नजर आ रहे हैं।"
सफेद गेंद से लेकर आईपीएल तक गिल का लीडरशिप ग्राफ ऊपर
Shubman Gill ने साल 2024 में जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 टीम की कप्तानी की थी और भारत ने वह सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी। इसके अलावा जुलाई 2024 में उन्हें श्रीलंका दौरे से पहले वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में उपकप्तान बनाया गया था। जब-जब रोहित शर्मा मैदान से बाहर रहे, गिल ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली।
वर्तमान में गिल आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं और टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। 11 में से 8 मैच जीतकर GT 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।
टेस्ट क्रिकेट में Shubman Gill को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद अब भारत को एक ऐसे कप्तान की ज़रूरत है जो युवा हो, फिट रहे और टीम को लंबी अवधि तक आगे ले जा सके। Shubman Gill इन सभी मापदंडों पर खरे उतरते नजर आ रहे हैं। ऐसे में संभावना है कि इंग्लैंड दौरे पर वह पहली बार भारत की टेस्ट टीम की कमान संभाल सकते हैं।
Read More Here: