MLC Final 2025 Dream11 Team: पूरन या पोलार्ड... किसे चुने कप्तान? वाशिंगटन फ्रीडम-एमआई न्यूयॉर्क मैच की ये टीम बना सकती है करोड़पति

MLC Final 2025 Dream11 And Fantasy Team: मेजर लीग क्रिकेट 2025 का फाइनल वाशिंगटन फ्रीडम और एमआई न्यूयॉर्क के बीच खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में किस तरह की ड्रीम इलेवन टीम आपको करोड़पति बना सकती है।

iconPublished: 14 Jul 2025, 12:51 AM

MLC Final 2025 Dream11 And Fantasy Team Prediction: अमेरिका में खेले जा रहे मेजर लीग क्रिकेट का फाइनल वाशिंगटन फ्रीडम और एमआई न्यूयॉर्क के बीच डलास के ग्रैंड ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा। डलास की टाइमिंग के अनुसार यह मुकाबला 13 जुलाई (रविवार) को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जबकि भारतीय समय के मुताबिक, मुकाबले की शुरुआत 14 जुलाई (सोमवार) को सुबह 5:30 बजे से होगी। इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन टीम आपको करोड़पति बना सकती है।

इस मुकाबले के लिए आप एमआई न्यूयॉर्क के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन या ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को कप्तान चुन सकते हैं।

वाशिंगटन फ्रीडम और एमआई न्यूयॉर्क हेड टू हेड

बता दें कि अब तक वाशिंगटन फ्रीडम और एमआई न्यूयॉर्क के बीच कुल 6 मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में वाशिंगटन फ्रीडम ने बढ़त बनाते हुए 4 में जीत हासिल की है, जबकि एमआई न्यूयॉर्क 2 में जीत अपने नाम की है।

MLC Final 2025 Dream11 Team
MLC Final 2025 Dream11 Team

मुकाबले के लिए संभावित ड्रीम इलेवन टीम

कप्तान- कीरोन पोलार्ड

उपकप्तान- निकोलस पूरन

विकेटकीपर- क्विंटन डिकॉक

बल्लेबाज- ग्लेन मैक्लवेल, मिचेल ओवेन, एंड्रीस गौस

ऑलराउंडर- माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स

गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, सौरभ नेत्रावलकर, लॉकी फर्ग्यूसन

फाइनल के लिए वॉशिंगटन फ्रीडम की संभावित प्लेइंग इलेवन

मिचेल ओवेन, रचिन रवींद्र, एंड्रीस गौस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मुख़्तार अहमद, ओबस पिनर, जैक एडवर्ड्स, इयान हॉलैंड, लॉकी फर्ग्यूसन और सौरभ नेत्रावलकर।

फाइनल के लिए एमआई न्यूयॉर्क की संभावित प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मोनांक पटेल, माइकल ब्रेसवेल, निकोलस पूरन (कप्तान), कीरोन पोलार्ड, तजिंदर सिंह, कुंवरजीत सिंह, नास्तुश केंजिगे, रुशील उगरकर, ट्रिस्टन लुस और ट्रेंट बोल्ट।

एक टीम के पास दूसरा टाइटल जीतने का चांस

वाशिंगटन फ्रीडम और एमआई न्यूयॉर्क के पास 1-1 खिताब है। दोनों ही टीमों के पास दूसरा खिताब अपने नाम करने का मौका है। इस बार टूर्नामेंट का तीसरा सीजन खेला जा रहा है। पहले सीजन में एमआई न्यूयॉर्क ने खिताब अपने नाम किया था। वहीं दूसरे सीजन में वॉशिंगटन फ्रीडम ने टाइटल पर अपना नाम लिखवाया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम दूसरा खिताब अपने नाम करती है।

Read more:IND vs ENG 3rd Test Day 4: इंग्लैंड 192 रन पर ढेर, रन चेज में टीम इंडिया के 4 विकेट गिरे; भारत के लिए मुश्किल हुई जीत!

Follow Us Google News