अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट 2025 (MLC 2025) में सुपर किंग्स ने सिएटल ओर्कास को 93 रन से मात दी। इस मैच में एक बार फिर से CSK के फिरकी गेंदबाज नूर अहमद का कमाल देखने को मिला।
MLC 2025: सुपरकिंग्स का धमाका, CSK के स्टार नूर अहमद का एक बार फिर दिखा जलवा, जानें मैच की पूरी हाईलाइट्स

MLC 2025 Texas Super Kings vs Seattle Orcas Highlights: आईपीएल के 18वें सीजन में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी की टीम अमेरिका में धूम मचा रही है। अमेरिका में खेले जा रहे मेजर लीग क्रिकेट 2025 (MLC 2025) में सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। जहां उन्होंने सोमवार को सिएटल ओकर्स पर धमाकेदार जीत के साथ अपने विजय अभियान को जारी रखा है। जिसमें CSK के स्टार स्पिन गेंदबाज नूर अहमद का जलवा भी जारी है।
MLC 2025 में सुपर किंग्स का जबरदस्त प्रदर्शन जारी
अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट 2025 (MLC 2025) का एडिशन पिछले ही दिनों शुरू हुआ है। जहां इस लीग का 7वां मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स और सिएटल ओकार्स के बीच खेला गया। ओकलैंड में खेले गए इस मैच में सुपर किंग्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने पहले बल्लेबाजी और फिर हैरतअंगेज गेंदबाजी के बूते सिएटल ओकार्स को 93 रन से मात दी। जिसमें नूर अहमद के साथ ही जिया उल हक और नान्द्रे बर्गर ने 3-3 विकेट झटके।
सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग कर खड़ा किया 153 रन का स्कोर
MLC 2025 के इस मुकाबले में सिएटल ओकार्स के कप्तान हेनरिक क्लासेन ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। टेक्सास सुपर किंग्स की टीम पहले बैटिंग करने उतरी लेकिन उनके बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। सुपर किंग्स की तरफ से सैतेजा मुक्कामल्ला के 30 रन, डैरिल मिचेल के 25 और आखिर में मार्कस स्टोइनिस के 12 गेंद में 28 रन की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन का स्कोर खड़ा किया। सिएटल की तरफ से जसदीप सिंह और हरमित सिंह ने 2-2 विकेट झटके।
सिएटल ओकार्स को सुपर किंग्स ने सिर्फ 60 रन पर किया ढेर
इसके बाद सिएटल ओकार्स की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। उनके लिए इस मैच में लक्ष्य मुश्किल नहीं था, लेकिन यहां टेक्सास सुपर किंग्स ने कमाल की गेंदबाजी की। इस टीम के लिए नान्द्रे बर्गर, जिया उल हक और नूर अहमद ने तहलका मचा दिया और खतरनाक गेंदबाजी के बूते सिएटल ओकार्स की टीम को 13.5 ओवर में सिर्फ 60 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया। जिसमें नूर अहमद ने 18 रन देकर 3 विकेट तो वहीं जिया उल हक ने 16 रन खर्च कर 3 और नान्द्रे बर्गर ने 10 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। ओकार्स के कप्तान हेनरिक क्लासेन को इस मैच में जिया उल हक ने खाता तक नहीं खोलने दिया। सुपर किंग्स ने मैच को 93 रन से अपने नाम किया।