कैंसर से पिता को खोया, खराब फॉर्म से जूझे; Mitchell Starc छोड़ना चाहते थे क्रिकेट...फिर हुई जोरदार वापसी

Mitchell Starc: कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो सिर्फ एक व्यक्ति को ही नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार को ही जकड़ लेती है, फिर चाहे वह आम आदमी हो या फिर बडा़ से बड़ा कोई खिलाड़ी।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 13 Jun 2025, 09:30 PM

Mitchell Starc: कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो सिर्फ एक व्यक्ति को ही नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार को ही जकड़ लेती है, फिर चाहे वह आम आदमी हो या फिर बड़ा कोई खिलाड़ी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी माने जाने वाले तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के जीवन में भी एक ऐसा दौर आया, जब वह अपने इस पसंदीदा खेल को छोड़ना चाहते थे, क्योंकि परिस्थितियों हर तरफ से उनके खिलाफ हो गई थी।

मैदान पर वह अपने मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। वही मैदान के बाहर उनके पिता कैंसर से जूझ रहे थे लेकिन कहते हैं ना कि समय हर दिन एक जैसा नहीं होता, आखिरकार स्टार्क का बुरा समय खत्म हुआ और उन्होंने क्रिकेट में जोरदार तरीके से वापसी की जो आज अपनी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के एक महत्वपूर्ण और धाकड़ मैच विनर खिलाड़ी के रूप में पहचाने जाते हैं।

जब क्रिकेट छोड़ना चाहते थे Mitchell Starc

Mitchell Starc

अपने पिता के गुजरने के बाद मिचेल स्टार्क मानसिक रूप से काफी ज्यादा परेशान हो गए थे, जिस कारण क्रिकेट को उन्होंने छोड़ने तक का मन बना लिया। एक वजह यह भी थी कि वह उस तरह का क्रिकेट नहीं खेल पा रहे थे जिसकी उम्मीद वह खुद से कर रहे थे, लेकिन एक सच्चा योद्धा वही होता है जो हार नहीं मानता है।

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने भी ऐसा ही किया। घर में तमाम समस्याओं से लड़ते हुए उन्होंने क्रिकेट का मैदान नहीं छोड़ा और 2020 से 2021 टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ लचर प्रदर्शन के बावजूद क्रिकेट में बने रहने में सफल रहे।

अपने पिता के जाने के बाद उन्होंने दमदार तरीके से क्रिकेट में वापसी की जिन्होंने सभी पांचों एशेज टेस्ट खेलते हुए 19 विकेट हासिल किए जिसके लिए उन्हें एलन बॉर्डर पुरस्कार मिला जो जीतने वाले पांचवें गेंदबाज रहे। जब उन्हें यह अवार्ड मिला तो इसकी घोषणा सुनकर वह पूरी तरह से हैरान रह गए, तब जाकर उन्हें एहसास हुआ कि उनका क्रिकेट के क्षेत्र में जो बने रहने का फैसला लिया है वह बिल्कुल सही था।

तीनों फॉर्मेट में मचा रहे तहलका

कैंसर से जूझने के कारण मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के पिता जब गुजर गए तो उस समय खिलाड़ी क्रिकेट पर अपना ध्यान नहीं लगा पा रहे थे। चाहे वह कोई आम आदमी हो या फिर कोई बड़ा खिलाड़ी, हर किसी के लिए अपने पिता के खोने का दुख बहुत बड़ा होता है। स्टार्क के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा था लेकिन आखिरकार उन्होंने हिम्मत रखी और जीवन में आगे बढ़ने का फैसला लिया।

आज इसी का परिणाम है कि उन्हें अपने इस फैसले पर गर्व है। आज वह ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हैं, जिनके होने से उनकी टीम काफी ज्यादा मजबूत नजर आती है। मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कुल मिलाकर 700 विकेट लिए हैं, जिसमें से टेस्ट में 370, वनडे में 244 और टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 79 विकेट शामिल है, जो उन्हें बाकी गेंदबाजों से काफी ज्यादा अलग बनाता है।

Read Also: Mitchell Starc Love Story: प्रैक्टिस में हुई आखें चार, इस तरह महिला क्रिकेटर के प्यार में क्लीन बोल्ड हुए मिचेल स्टार्क

Follow Us Google News