Table of Contents
क्रिकेट फैंस की निगाहें इंडियन पर्मियर लीग(IPL 2025) पर बनी हुई है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण इस टूर्नामेंट को बीच में ही रोक दिया गया और सभी खिलाड़ियों को अपने अपने घर भेज दिया गया। अब IPL 2025 फिर से शुरू होने वाली है। सभी टीमें अपनी बची हुई मैचों के लिए तैयारी शुरू कर दिए है।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क(Mitchell Starc) की वापसी पर सवाल खड़े हो रहे है कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए बाकी बचे मैचों में वह वापसी करेंगे या नहीं?
पत्नी के साथ सिडनी लौटे Mitchell Starc
हाल ही में मिचेल स्टार्क को पत्नी एलिसा हीली के साथ सिडनी दिखाई दिए। सिडनी लौटने के बाद खिलाड़ी ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए उनके एजेंट ने बताया कि भले ही IPL 2025 फिर से शुरू होता है, लेकिन मिचेल स्टार्क इस टूर्नामेंट के लिए वापसी करेंगे या नहीं यह तय नहीं है।
बता दें, मिचेल स्टार्क पहले भी अपने टी20 कमिटमेंट्स को लेकर सतर्क रहे हैं। वह अपनी फिटनेस और राष्ट्रीय टीम की प्राथमिकता को सबसे पहले रखते है। ऐसे में उनकी वापसी की उम्मीद जताई जा रही है।
Mitchell Starc won't comeback for IPL 😭 pic.twitter.com/eTrj2VbP7F
— Abxd (@ABXD_DC) May 11, 2025
अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल बना बाधा
मिचेल स्टार्क अपनी राष्ट्रीय टीम की प्राथमिकता को पहले रखते हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में जल्द ही साऊथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाना है। इसके तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया को वेस्ट इंडीज में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए यह सभी मैचे अहम है, ऐसे में स्टार्क अपनी फिटनेस पर ध्यान देंगे।
IPL 2025: BCCI इन राज्यों में करा सकती है मुकाबला
दोनों देशों में तनाव को देखते हुए BCCI IPL 2025 के बचे बाकी मैचों को दक्षिण भारत के सुरक्षित शहरों में करा सकती है। जिसमे बेंगलुरु और चेन्नई भी शामिल है। यहां पर सुरक्षा व्यवस्था बाकी सभी शहरों से ज्यादा बताया जा रहा है।
Read More :
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट से भी बनाया संन्यास प्लान! जानें ODI को लेकर क्या बोले हिटमैन