IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स पर टूटा दुखों का पहाड़, इन खिलाड़ियों ने मौके पर दिया धोखा!

Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है। टीम के कुछ खिलाड़ी ने मौके पर धोखा देते नजर आ रहे हैं। CRICKET

iconPublished: 16 May 2025, 05:02 PM
iconUpdated: 16 May 2025, 05:03 PM

Blow For Delhi Capitals IPL 2025: आईपीएल 2025 की दोबारा शुरुआत कल यानी शनिवार (17 मई) से हो रही है। लेकिन इससे पहले मानिए दिल्ली कैपिटल्स पर दुखों का पहाड़ टूट गया हो। कुल 4 खिलाड़ी टीम को धोखा देते नजर आ रहे हैं। 4 में एक खिलाड़ी का धोखा तो कंफर्म भी हो गया है। जैक फ्रेजर मैकगर्क सीजन के बाकी मुकाबलों के लिए भारत वापस नहीं आएंगे, जिसके लिए दिल्ली ने बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को साइन कर लिया है। इसके अलावा दिल्ली के 3 और खिलाड़ियों के वापस ना लौटने पर संकट मंडरा रहा है।

जैक फ्रेजर मैकगर्क के अलावा इन तीन खिलाड़ियों ने वापसी निश्चित नहीं (Delhi Capitals)

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले दक्षिण अफ्रीकी अनुभवी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को लेकर बताया गया कि वह बाकी सीजन के लिए भारत वापस लौटेंगे या नहीं, यह कंफर्म नहीं हो सका है।

इसके अलावा सीजन में टीम के लिए एक मुकाबला खेल चुके दक्षिण अफ्रीका के दूसरे बल्लेबाज डोनोवन फेरेरा को लेकर रिपोर्ट में कहा गया कि वह दिल्ली के लिए बाकी मुकाबले खेलने के लिए वापस नहीं लौटेंगे।

मिचेल स्टार्क: फिर सीजन में दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को लेकर रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने फ्रेंचाइजी को वापस ना लौटने के बारे में बता दिया है। इस दिल्ली को सीजन के दोबारा शुरू होने से पहले 4 झटके लगते नजर आ रहे हैं।

Delhi Capitals का अगला मैच

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स को अपना अगला मुकाबला 18 मई, रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है। प्लेऑफ के लिहाज से दिल्ली के लिए यह मैच काफी अहम होगा।

पॉइंट्स टेबल में Delhi Capitals की स्थिति

गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर मौजूद है। टीम ने 11 मैचों में 6 जीत हासिल कर 13 पॉइंट्स अपने नाम कर लिए हैं। यहां से टीम आसानी से प्लेऑफ में जगह हासिल कर सकती है, लेकिन मुख्य खिलाड़ियों के बगैर अब टीम के लिए टॉप-4 की राह मुश्किल नजर आ रही है।

Read more:

वो 3 स्पिन गेंदबाज जिन्हें इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में मिल सकता है मौका, नंबर 2 से खौफ में रहते हैं अंग्रेज

Follow Us Google News