Mitchell Starc Love Story: प्रैक्टिस में हुई आखें चार, इस तरह महिला क्रिकेटर के प्यार में क्लीन बोल्ड हुए मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc Love Story) एक ऐसे खिलाड़ी मनी जाते हैं जिन्होंने कई ऐसी उपलब्धियां हासिल की हैं।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 13 Jun 2025, 08:35 PM

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc Love Story) एक ऐसे खिलाड़ी मनी जाते हैं जिन्होंने कई ऐसी उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनके दम पर उनकी टीम ने हारा हुआ मैच भी जीता है। अपने खेल के साथ-साथ वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चा में रहते हैं।

खासकर उनकी लव स्टोरी तो ऐसी है कि आप भी जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे, जहां अपनी गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड करने वाले मिचेल स्टार्क एक महिला क्रिकेटर के प्यार में इस कदर क्लीन बोल्ड हुए कि फिर उन्हें संभालने का मौका ही नहीं मिला। फिर क्या, दोनों जीवन भर के लिए एक दूसरे के हो गए और आज भी दोनों के बीच एक बेहद ही खास बॉन्डिंग नजर आती है।

Mitchell Starc Love Story: प्रैक्टिस में हुई दोनों की आंखें चार

Mitchell Starc Love Story

कई ऐसे लोग होते हैं जिन्हें बचपन में एक न एक बार प्यार जरूर होता है लेकिन ऐसे बहुत कम ही लोग होते हैं जिनका यह प्यार उनके लिए जिंदगी भर का साथ बन जाता है। मिचेल स्टार्क की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जहां 9 साल की उम्र में क्रिकेट खेलने के दौरान उनकी आंखें चार हुई और जिससे उनकी आंखें लड़ी वह आज उनकी जीवनसाथी है।

मिचेल स्टार्क ने जिस महिला को अपने जीवनसाथी के रूप में चुना, वह कोई और नहीं ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के विकेटकीपर एलिसा हिली है, जिनके साथ उनकी प्रेम कहानी बड़ी ही मजेदार है।

दोनों पहली बार तब मिले जब सिडनी के नॉर्दर्न जिला क्रिकेट एसोसिएशन का ट्रायल चल रहा था। दोनों को पता नहीं चला कि कि उनकी दोस्ती कब धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। आज एक धाकड़ तेज गेंदबाज के रूप में पूरी दुनिया में मशहूर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc Love Story) ने जब अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की, तब वह एक विकेटकीपर थे। एलिसा हिली के साथ उनकी मुलाकात तब हुई जब दोनों अपनी- अपनी टीम के लिए विकेट कीपिंग कर रहे थे। एलिसा हिली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हिली की बेटी हैं।

बेहद खास है दोनों के बीच बॉन्डिंग

साल 2015 में मिचेल स्टार्क और एलिसा हिली ने एक दूसरे के साथ सगाई की और 2016 में दोनों विवाह के बंधन में बंध गए। दोनों के बीच किस प्रकार की खास बॉन्डिंग है, आप इसे इस बात से समझ सकते हैं कि साल 2020 में एक बार जब एलिसा हिली की टीम महिला वर्ल्ड कप का फाइनल खेल रही थी, तब स्टार्क ने अपनी टीम का साथ छोड़कर उन्हें सपोर्ट करने का फैसला लिया।

दोनों पति-पत्नी आज क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए अहम भूमिका निभाते नजर आते हैं। एक तरफ एलिसा हिली है जो बल्ले से महिला टीम में ओपनिंग करती नजर आती है, वहीं दूसरी ओर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc Love Story) पुरुष टीम में गेंद से कमाल दिखाते नजर आते हैं।

Read Also: करिश्मा कपूर के एक्स हसबेंड और पोलो प्लेयर Sanjay Kapur थे बड़े बिजनेसमैन, छोड़ गए सलमान खान से तीन गुना ज्यादा संपत्ति!

Follow Us Google News