लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को आईपीएल 2025 के 21वें मुकाबले में 4 रनों से करीबी मुकाबले में हराकर इस टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत अर्जित की हैं। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने अंत में काफी इम्प्रेस किया।

वहीं पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए निकोलस पूरण और Mitchell Marsh की बेहतरीन बल्लेबाज़ी के कारण ही लखनऊ सुपर जायंट्स एक विशालकाय स्कोर तक पहुँच पाई थी। निकोलस पूरण की 87 और मिचेल मार्श की 81 रनों की पारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 20 ओवर में 238 रन बना दिए थे।

Mitchell Marsh को लग रहा था:

इस मुकाबले में Mitchell Marsh ने कमाल की बल्लेबाज़ी की लेकिन उन्होंने अपने पारी के बाद बताया कि उन्हें बल्लेबाज़ी करते हुए डर लग रहा था। वें एक समय 14 गेंदों में 14 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे जिस कारण वें थोड़े परेशान थे।

उन्होंने अपनी धीमी शुरुआत पर कहा “14 गेंदों पर 14 रन बनाना मेरे लिए बहुत ही डरा देने वाला अनुभव था। मैं बस विकेट को समझने की कोशिश कर रहा था। यह एक छोटा मैदान है, जिसमें तेज़ आउटफील्ड है, इसलिए हमेशा समय मिलता है।”

निकोलस पूरण और एडन मारक्रम को लेकर दिया बयान:

Mitchell Marsh ने बात करते हुए निकोलस पूरण और एडन मारक्रम की तारीफ की और उनके साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा “हम भाग्यशाली हैं कि निकोलस पूरण हमारी टीम में हैं। एडन मारक्रम के साथ मेरा रिश्ता बहुत अच्छा है। दक्षिण अफ्रीका के लिए उनके खिलाफ बहुत खेला है, लेकिन मैंने उनके साथ अच्छा रिश्ता बनाया है।”

मार्श के लिए रहा है कमाल का सीजन:

इस सीजन Mitchell Marsh ने ओपनिंग करते हुए काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की है और निरंतरता से रन बनाए हैं। वें इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची ,इ दूसरे स्थान पर हैं। अभी तक खेले गए 5 मुकाबलों में 53 की औसत और 180 की स्ट्राइक रेट से 265 रन बनाए हैं।

Read more:

GT vs RR Prediction: गुजरात और राजस्थान में किसकी होगी जीत, मैच से 1 दिन पहले जानिए सटीक भविष्यवाणी