Will Virat Kohli Take Back From Test Retirement: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी उनकी वापसी को लेकर अटकलें खत्म नहीं हुई हैं। आपको बता दें कि कोहली ने 12 मई 2025 को आईपीएल 2025 के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। तब तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी नहीं किया था।

अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने एक ऐसी संभावना जताई है, जो भारतीय क्रिकेट फैंस को हैरान कर सकती है। उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए कुछ शर्तें बताईं। जिसके बाद कोहली टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।

माइकल क्लार्क का बड़ा दावा

माइकल क्लार्क ने 'बियॉन्ड23' पॉडकास्ट पर अपनी बात रखते हुए कहा, "मेरा मानना है कि अगर भारत इंग्लैंड दौरे पर जाता है और उसे बुरी तरह हार मिलती है, उदाहरण के लिए अगर वे सीरीज 0-5 से हार जाते हैं, तो मुझे लगता है कि फैंस विराट कोहली को संन्यास से बाहर आकर फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए कहेंगे।"

माइकल क्लार्क ने आगे कहा कि अगर ऐसा होता है तो विराट कोहली (Virat Kohli) वापसी कर सकते हैं। उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो, अगर कप्तान और चयनकर्ता उनसे वापसी के लिए कहते हैं और फैंस का भी उन्हें पूरा सपोर्ट मिलता है, अगर उन्हें इंग्लैंड में बुरी तरह हराया जाता है, तो मुझे लगता है कि वह वापस आ जाएंगे।"

क्लार्क ने की कोहली की तारीफ

माइकल क्लार्क ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट के प्रति जुनून को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा, "वह अभी भी टेस्ट क्रिकेट से प्यार करते हैं। मुझे लगता है कि उनके शब्दों में टेस्ट क्रिकेट के प्रति उनका जुनून वास्तविक है।" हालांकि, क्लार्क ने यह भी कहा कि भारत विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना भी मैच जीत सकता है।

टेस्ट क्रिकेट में Virat Kohli के आंकड़े

विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 123 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 123 मैचों में उन्होंने 46.85 के औसत से 9230 रन बनाए हैं। इसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 1027 चौके और 30 छक्के लगाए हैं। इसके अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट में 121 कैच भी लिए हैं।

Read More Here:

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, इस गेंदबाज की वापसी से टीम इंडिया में खौफ!

बेंगलुरु भगदड़ के बाद जागा BCCI! अब लेगा बड़ा फैसला, इस रिपोर्ट में खुलासा