मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2025 का एक बेहद अहम मुकाबला वानखेड़े के मैदान में खेला जाने वाला हैं। इस मुकाबले को लेकर काफी चर्चा हो रही हैं जहाँ दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला अंक तालिका के हिसाब से काफी अहम हैं।

दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला वानखेड़े के एतेहासिक मैदान में खेला जाने वाला है और इस मुकाबले को देखने के लिए भारत वर्ष से लोग आने वाले हैं। इसी वजह से अगर आप भी मुकाबला देखने के लिए जाना चाहते तो इस आर्टिकल में आपको टिकेट की पूरी प्रक्रिया बताई जाएगी।

Hardik Pandya gives a smile-off to Shubman Gill, Gujarat Titans vs Mumbai Indians, IPL 2025, Ahmedabad, March 29, 2025

MI vs GT: शुरू हो गई टिकेट बुकिंग:

आईपीएल 2025 अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है और इस रोमांच को और बढ़ाने वाला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच 6 मई को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की दौड़ में हैं और इस अहम मुकाबले को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अगर आप भी इस हाई-वोल्टेज मैच को लाइव स्टेडियम से देखना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है—MI vs GT मुकाबले के टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

MI vs GT: कहां से खरीदें टिकट?

वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के टिकट अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं। फैंस Paytm Insider, BookMyShow और Zomato District जैसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म्स से टिकट खरीद सकते हैं। इसके अलावा, आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर भी टिकट बुकिंग की सुविधा दी गई है।

MI vs GT: कैसे करें टिकट बुकिंग?

टिकट बुकिंग की प्रक्रिया काफी आसान है। आपको किसी भी अधिकृत टिकटिंग वेबसाइट पर जाकर IPL 2025 सेक्शन में MI vs GT मुकाबला सिलेक्ट करना है। इसके बाद अपनी पसंद के स्टैंड, सीट कैटेगरी और टिकट की संख्या चुनें। डिजिटल पेमेंट करने के बाद आपकी बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी और टिकट की जानकारी आपको SMS या ईमेल के जरिए मिल जाएगी। जो लोग ऑनलाइन टिकट बुक नहीं करना चाहते, वे वानखेड़े स्टेडियम के बाहर मौजूद आधिकारिक काउंटरों से ऑफलाइन टिकट भी खरीद सकते हैं।

Read Also: एमएस धोनी के सपोर्ट में उतरे सुनील गावस्कर, IPL 2025 से CSK के एलिमिनेट होने के बाद कह दी बड़ी बात

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।