MI vs DC: 21 मई को खेले जाने वाले मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले के लिए टिकेट बुकिंग शुरू हो चुकी है।
MI vs DC 63rd Match Tickets: मुंबई-दिल्ली मैच के लिए कहां और कैसे खरीदें 'सस्तें' टिकट? यहां मिलेगी A टू Z जानकारी

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के नज़रिए से इस सीजन का मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला काफी अहम होने वाला हैं। इस मुकाबले की विजेता प्लेऑफ की दौड़ में आगे बढ़ जाएगी और इसी वजह से दोनों ही टीम इस मुकाबले को जीतने का प्रयास करने वाली हैं।
दोनों ही टीमो के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखड़े के मैदान में खेला जाने वाला है जहां 21 मई को ये मुकाबला देखने के लिए वानखेड़े के खूबसूरत मैदान में काफी भारी तादात में फैंस आने वाले हैं। अगर आप भी इस मुकाबले को स्टैंड्स से लाइव देखने के बारे में सोच रहे है तो इस आर्टिकल में आपको टिकेट बुकिंग की पूरी प्रक्रिया मिल जाएगी।
MI vs DC: शुरू हो गई है टिकट बुकिंग
आईपीएल 2025 अब अपने प्लेऑफ की ओर बढ़ रहा है और ऐसे में हर मुकाबले का रोमांच अपने चरम पर है। खासकर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला यह हाई-वोल्टेज मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जो प्लेऑफ की रेस के लिहाज़ से बेहद अहम माना जा रहा है। फैंस के लिए खुशखबरी है कि MI vs DC मैच की टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है, और भारी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है।
MI vs DC टिकट कहां से खरीदें?
मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के इस अहम मुकाबले के टिकट अब प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं। फैंस BookMyShow, Paytm Insider, और Zomato District जैसी लोकप्रिय और विश्वसनीय वेबसाइट्स से टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा IPL की आधिकारिक वेबसाइट पर भी टिकट बुकिंग की सुविधा मौजूद है।
MI vs DC टिकट बुकिंग की प्रक्रिया:
टिकट बुक करना बेहद आसान है:
किसी भी आधिकारिक टिकटिंग वेबसाइट (जैसे BookMyShow या Paytm Insider) पर जाएं।
'IPL 2025' सेक्शन में जाकर MI vs DC वानखेड़े मुकाबला चुनें।
अपनी पसंद का स्टैंड, सीट कैटेगरी और टिकट की संख्या सेलेक्ट करें।
डिजिटल पेमेंट करें और बुकिंग कन्फर्म होते ही ईमेल या SMS के ज़रिए टिकट डिटेल्स प्राप्त करें।
ऑफलाइन टिकट कहां मिलेंगे?
जो दर्शक ऑफलाइन टिकट लेना चाहते हैं, वे वानखेड़े स्टेडियम के बाहर मौजूद अधिकृत टिकट काउंटरों से टिकट खरीद सकते हैं। मैच के दिन से पहले काउंटर पर लंबी कतार लगने की संभावना है, इसलिए समय से पहले टिकट ले लेना बेहतर रहेगा।
Read more: