Table of Contents
Suryakumar Yadav dedicated Player of the Match trophy to his wife: आईपीएल के 18वें सीजन का कारवां अब प्लेऑफ की तरफ बढ़ता जा रहा है। जहां बुधवार को प्लेऑफ की चार टीमों की तस्वीर साफ हो गई। यहां मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने जबरदस्त जीत हासिल की। इस मैच में मुंबई पलटन के लिए जीत के नायक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रहे। जिन्होंने यहां कमाल की बल्लेबाजी की।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ Suryakumar Yadav ने खेली 73* रन की पारी
इस सीजन के अहम मैच में सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी टीम के लिए आखिर तक क्रीज पर रहते हुए सिर्फ 43 गेंद में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 73 रनों की पारी खेली। और अपनी टीम को 180 रन के स्कोर तक पहुंचानें में खास योगदान दिया। सूर्यकुमार यादव की इस जबरदस्त पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
प्लेयर ऑफ द मैच को सूर्या ने किया अपनी पत्नी को समर्पित
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) ने इस सीजन का पहला प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद इस ट्रॉफी को अपनी पत्नी को समर्पित किया। उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद कहा कि, “अब तेरह मैच हो चुके हैं, मेरी पत्नी ने मुझे एक प्यारी कहानी सुनाई। उसने कहा कि मुझे सारे पुरस्कार मिल गए हैं, लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार नहीं मिला। यह पुरस्कार आज वाकई खास है। टीम के दृष्टिकोण से, आज की पारी महत्वपूर्ण थी। और यह ट्रॉफी उसके (मेरी पत्नी) लिए है, और अंत तक खेलना मेरे लिए महत्वपूर्ण था। वह ऐसे पलों का इंतजार करती है और जब हम वापस जाते हैं तो हम इसका जश्न मनाते हैं, इसलिए वास्तव में इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।“
अपनी बल्लेबाजी पर सूर्या ने कही खास बात
इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि, “एक बल्लेबाज के लिए अंत तक बल्लेबाजी करना वास्तव में महत्वपूर्ण था। हम जानते थे कि कहीं 15-20 रन प्रति ओवर हो सकते हैं। जिस तरह से नमन ने आकर मेरे साथ अपनी ऊर्जा साझा की। आगे के पांच दिन अच्छे हैं।“
Also Read- Points Table IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स हुई नॉक आउट, इन चार टीमों ने कटाया प्लेऑफ का टिकट