Villains of Delhi Capitals' defeat: इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में धमाकेदार आगाज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम के लिए पिछले कुछ मैच काफी निराश करने वाले रहे। इस टीम ने जिस ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआती मैचों में प्रदर्शन किया। उसी तरह से आखिर के कुछ मैचों में लगातार हार से प्लेऑफ का सपना तोड़ दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले कुछ मैचों में एक के बाद एक मैच हारे और टॉप-4 में जगह बनाने से चूक गए।

Delhi Capitals की हार के 3 सबसे बड़े गुनहगार

मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही वो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गए। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की हार ने उनके फैंस का सपना भी तोड़ दिया। जहां उनके कुछ खिलाड़ियों ने काफी निराश किया। चलिए आपको बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जो दिल्ली कैपिटल्स की हार में सबसे बड़े विलेन साबित हुए।

#3. दुष्मंथा चमीरा

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच मे दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की गेंदबाजी ने लगातार दबाव बनाए रखा और उनके बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया। लेकिन टीम के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा ने काफी खराब गेंदबाजी की। श्रीलंका के इस गेंदबाज ने इस मैच में भरपूर रन लुटाए और 4 ओवर में 54 रन दे डाले। जिसमें उन्होंने आखिरी ओवर में 21 रन लुटाए और दिल्ली कैपिटल्स के हाथ से मैच को भी दूर कर दिया।

#2. फाफ डू प्लेसिस

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के इस सबसे अहम मैच में कप्तान अक्षर पटेल बीमार होने की वजह से नहीं खेल पा रहे थे। ऐसे में टीम की कमान फाफ डू प्लेसिस ने संभाली। इस मैच में फाफ डू प्लेसिस ने बल्लेबाजी से काफी निराश किया। उनसे इस मैच में ना सिर्फ कप्तानी पारी बल्कि एक अनुभवी बल्लेबाज होने के नाते जिम्मेदारी वाली पारी की उम्मीद थी। लेकिन फाफ इस मैच में 7 गेंद में सिर्फ 6 रन बना सके। उनकी नाकामी ने दिल्ली कैपिटल्स की लुटिया डुबोने का काम किया।

#1 केएल राहुल

आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) के लिए बैटिंग यूनिट की सबसे बड़ी ताकत रहे केएल राहुल से मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में बड़ी उम्मीदें थी। इस अहम मैच में केएल राहुल ही दिल्ली कैपिटल्स के तारणहार माने जा रहे थे। लेकिन इस मैच में केएल राहुल ने पूरी तरह से निराश किया। टीम के लक्ष्य को हासिल करने की रेस में केएल राहुल नाकाम साबित हुए और 6 गेंद में 11 रन बनाकर चलते बने। उनके फ्लॉप होने से दिल्ली की पारी ढह गई।

Also Read- MI vs DC: मुंबई इंडियंस से मिली करारी हार पर टूटा फाफ डू प्लेसिस का दिल, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने बताया कहां हुई चूक