Matthew Forde: इस समय एक तरफ जहां आईपीएल में एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ कुछ इंटरनेशनल क्रिकेट भी हो रहा है और इसी कड़ी में वेस्टइंडीज और आयरलैंड की टीम आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज मैथ्यू फोर्ड(Matthew Forde) ने बल्ले के साथ इतिहास रच दिया है और उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की बराबरी कर ली है।
फोर्ड ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में डिविलियर्स की बराबरी कर ली है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की और पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी की बराबरी कर ली है। उन्होंने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया है और बल्ले के साथ नई सनसनी मचा दी है।
Matthew Forde ने लगाया अर्धशतक
आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए फोर्ड ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और अंत के ओवरों में कुछ बड़े शॉट्स खेले। इसी वजह से उन्होंने बल्ले से इतिहास रच दिया है। फोर्ड ने इस मुकाबले में 16 गेंदों पर ही अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की। इससे पहले डिविलियर्स ने भी वनडे क्रिकेट में 16 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था और इसी के साथ फोर्ड ने डिविलियर्स की बराबरी कर ली है।

युवा बल्लेबाज ने इस मुकाबले में शानदार बैटिंग की। उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए 58 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 8 छक्के निकले। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 300 से अधिक कि रही। ऐसे में उन्होंने अपनी इस पारी के साथ डिविलियर्स की बराबरी कर ली है और इंटरनेशनल क्रिकेट में सनसनी मचा दी है।
वेस्टइंडीज ने बनाया पहाड़ जैसा स्कोर
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान 352 रन बना लिए। फोर्ड के अलावा केसी कार्टी ने 102 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
Read More: अगले सीजन RCB के लिए खेलेंगे ऋषभ पंत? सामने आए वीडियो ने सभी को चौंकाया