Table of Contents
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस के पूर्व हेड कोच Mark Boucher ने भारतीय टीम के सबसे अच्छे और बेस्ट विकेट कीपर के बारे में बात की हैं। आईपीएल के दौरान वें एक्सपर्ट पैनल में मौजूद है और उन्होंने न ही एमएस धोनी, ऋषभ पंत या संजू सैमसन को सबसे होनहार विकेट कीपर बताया हैं।
इस विकेटकीपर को बताया बेस्ट:
मुंबई इंडियंस के पूर्व हेड कोच Mark Boucher ने बताया केएल राहुल को इस वक़्त आईपीएल का सबसे बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज़ बताया हैं। उनका मानना है कि वें इस वक़्त काफी अच्छे फॉर्म में हैं और टीम इंडिया में भी इस रोल के लिए वें प्रबल दावेदार हैं।
KL Rahul की करी तारीफ, एमएस धोनी को इसलिए नहीं किया शामिल:
Mark Boucher नें मीडिया से बात करते हुए इस मामले में कहा “अगर आईपीएल में देखें जो एक खिलाड़ी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो वह केएल राहुल हैं। यहां मैं धोनी की बात नहीं कर रहा हूं। क्योंकि हम भविष्य की योजनाओं के बारे में बात नहीं कर रहे हैं।'
Mark Boucher ने फॉर्म की करी तारीफ:
मार्क बाउचर ने केएल राहुल की तारीफ करते हुए बयान दिया कि “जारी टूर्नामेंट में उन्होंने (केएल राहुल) कुछ बेहतरीन पारियां खेली है. एक मैच के बाद उन्होंने कुछ ऐसा कहा. जिससे मैं भी सहमत हूं। उन्होंने कहा विकेटकीपिंग के दौरान वह काफी चीजें सीखते हैं और उसका इस्तेमाल बल्लेबाजी के दौरान करते हैं। वह आईपीएल में सबसे बेहतरीन विकेटकीपर में से एक हैं।'
Read More Here:
KL Rahul का प्रदर्शन:
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से इस सीजन खेलते हुए केएल राहुल का प्रदर्शन कमाल का रहा है जहाँ इस सीजन में उन्होंने अभी तक 4 मुकाबले खेले है और इन 4 मुकाबलों में 66.66 की औसत 163 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं।
Read More Here: