IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा तीसरा टेस्ट मैच अब बेहद रोमांचक दौर में पहुंच गया है। अब दोनों टीमों की नजर लॉर्ड्स की ऐतिहासिक पिच पर पांचवें और आखिरी दिन के पहले घंटे पर है। इसी को देखते हुए इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक (Marcus Trescothick) ने अपनी गेंदबाजी के लिए एक योजना तैयार की है।
'पहले घंटे में 6 विकेट...' इंग्लैंड कोच ने लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के लिए गेंदबाजों पर डाला प्रेशर! भारत को जीत के लिए 135 रन चाहिए

Marcus Trescothick Wants 6 Wickets: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। अब यह तीसरा टेस्ट मैच निर्णायक मोड़ पर आ गया है। मैच का पांचवां दिन 14 जुलाई को खेला जाना है। टीम इंडिया को लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के लिए 135 रनों की जरूरत है, जबकि इंग्लैंड को जीत के लिए 6 विकेट चाहिए।
पांच मैचों की यह टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। एजबेस्टन टेस्ट हारने के बाद, इंग्लैंड हर हाल में लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर टेस्ट सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगा। इसके लिए इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने अपनी गेंदबाजी के लिए एक प्लान तैयार किया है।
मार्कस ने अपने गेंदबाजों को दिए साफ निर्देश
चौथे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड के कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने अपनी टीम की रणनीति का खुलासा किया। इंग्लैंड के कोच ने कहा, "वह आखिरी घंटा कमाल का था। हर कोई पूरी तरह से उसमें डूबा हुआ था, और दर्शक भी टीम का पूरा सपोर्ट कर रहे थे। मैदान के चारों ओर का उत्साह लड़कों को ऊर्जा दे रहा था। कल का पहला घंटा खेल का फैसला करेगा। हमें उम्मीद है कि हम कल पहले घंटे में छह विकेट ले लेंगे।"

दूसरी पारी में लड़खड़ाई टीम इंडिया
चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए और इंग्लिश बल्लेबाजों को बांधे रखा। सुंदर ने जो रूट, बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ जैसे अहम विकेट लेकर भारत को मैच में वापस ला दिया।
England bowlers strike late in the day to set up an exquisite Day 5 at Lord’s 👌#WTC27 #ENGvIND 📝: https://t.co/0NCkPJdBEk pic.twitter.com/wizy9dChJI
— ICC (@ICC) July 13, 2025
दूसरी पारी की शुरुआत में भारतीय बल्लेबाज लड़खड़ा गए। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक बार फिर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने। करुण नायर का खराब प्रदर्शन जारी रहा और वह भी जल्दी आउट हो गए। कप्तान शुभमन गिल को ब्रायडन कार्से ने आउट किया, जबकि नाइटवॉचमैन आकाश दीप को बेन स्टोक्स ने दिन की आखिरी गेंद पर बोल्ड किया।