IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा। अब पांचवें दिन टीम इंडिया ने यह टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया है। इससे पहले इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक (Marcus Trescothick) का बयान तेजी से वायरल हो रहा है।
VIDEO: टीम इंडिया के सामने बैजबॉल की निकली सारी हवा, हार को सामने देख पहले तो इंग्लैंड कोच बौखलाए; फिर डाल दिए हथियार

Marcus Trescothick Press Conference: एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन भारत की कड़ी चुनौती के सामने इंग्लैंड की आक्रामकता कमजोर पड़ गई है। इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने माना कि उनकी टीम इतनी नासमझ नहीं है कि आखिरी दिन मैच ड्रॉ करने के विकल्प को पूरी तरह से खारिज कर दे। यह बड़ा बदलाव है, क्योंकि ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लैंड ने हमेशा ड्रॉ को खारिज किया है।
आपको बता दें कि चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 72 रन बना लिए थे, लेकिन उसके तीन अहम बल्लेबाज बेन डकेट, जैक क्रॉले और जो रूट पवेलियन लौट चुके थे। पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रनों की जरूरत है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड कोच ने डाल दिए हथियार
जहां इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ नीति हमेशा आक्रामक खेलने की रही है, वहीं इस बार असिस्टेंट कोच मार्कस ट्रेस्कॉथिक ने स्वीकार किया कि ड्रॉ भी अब एक विकल्प है।

मार्कस ट्रेस्कॉथिक ने कहा, "जब स्थिति बदल रही हो, तो बेशक यह ड्रॉ एक अच्छा परिणाम है। जब आप उस पॉइंट पर पहुंच जाते हैं कि आप केवल गेम को ड्रॉ कर सकते हैं। तो बेशक, हम इतने मूर्ख नहीं हैं कि यह सोचें कि आपको सिर्फ जीतना या हारना है। हर गेम में तीन संभावित परिणाम होते हैं जो आप खेलते हैं। लेकिन हमने अपने समय में कुछ ऐसी चीजें की हैं जो हमने पहले नहीं की हैं।"
View this post on Instagram
गौरतलब है कि स्टोक्स-मैकुलम युग में इंग्लैंड ने अब तक सिर्फ एक ही टेस्ट ड्रॉ खेला है, और बाकी मैचों में या तो जीत दर्ज की है या हार झेली है। लेकिन इस बार भारत के दबदबे और बड़े लक्ष्य ने इंग्लैंड की रणनीति को भी बदलने पर मजबूर कर दिया है।
Read More Here:
'नो..नो..नो...' यशस्वी जायसवाल के रिव्यू पर भड़के बेन स्टोक्स, बीच मैदान में फील्ड अंपायर से की बहस!