आईपीएल 2025 के शुरू होने में बस चंद दिन बचे हैं. इस टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. जिसमें 10 टीमें एक खिताब के लिए जंग करती हुई नजर आएगी. वहीं आईपीएल में एक बार फिर सबकी नजर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर होगी. जो आईपीएल के 18वें सीजन में भी खेलते हुए दिखाई देंगे.

चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मुकाबला 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा. जिसकी तैयारी में एमएस धोनी जुटे हुए हैं. इस सीजन में वो कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि किन रिकॉर्ड्स पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कब्जा हो सकता है.

महेंद्र सिंह धोनी बन जाएंगे ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर

आईपीएल के इतिहास में महेंद्र सिंह धोनी का बतौर विकेटकीपर काफी अहम रोल रहा है. इसकी गवाही उनके रिकॉर्ड्स ही देते हैं. धोनी का नाम लीग में सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाजों की लिस्ट में शिखर पर आता है.

उन्होंने अब तक आईपीएल 190 कैच पकड़े हैं. आईपीएल 2025 के सीजन में 10 कैच लेते ही वो 200 कैच के आंकड़े पर पहुंच जाएंगे. जहां तक अभी कोई भी विकेटकीपर नहीं पहुंच सका है.

सीएसके की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी सुरेश रैना के नाम दर्ज है. मगर धोनी इस सीजन रैना का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

सुरेश ने चेन्नई के लिए 4687 रन बनाए हैं. वही धोनी के नाम 234 मैचों में 4669 रन हैं. 18वें सीजन में 19 रन बनाते ही धोनी रनों के मामले में रैना से आगे निकल जाएंगे.

अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

आईपीएल 2025 में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी हैं. 18वें सीजन में वो 43 साल के हो चुके हैं. धोनी अगर इस उम्र में आईपीएल में अर्धशतक लगा देते हैं. तो उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. वो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र में अर्धशतक लगाने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे.

ALSO READ: 2012 से आईपीएल में अपनी पहली जीत के लिए तरस रही है मुंबई इंडियंस, इससे शर्मनाक और कोई रिकॉर्ड नहीं!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।