Mahela Jayawardene Reveals Why Rohit Sharma is an Impact Player: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रोहित शर्मा ज्यादातर समय एक इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते नजर आए। इसके पीछे कई सवाल उठे कि रोहित आखिरी मैच के दौरान सिर्फ बल्लेबाजी ही क्यों करते नजर आए। अब इसके पीछे का राज मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने खोला है। बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल 2025 के शुरुआती पांच मैचों में फॉर्म में नहीं थे। लेकिन अब उनके बल्ले से जबरदस्त रन निकल रहे हैं।

आईपीएल 2025 में Rohit Sharma क्यों बनें इम्पैक्ट प्लेयर?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत के बाद से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मामूली चोट से जूझ रहे हैं। यही वजह है कि मुंबई इंडियंस उन्हें पूरे मैच के लिए मैदान पर नहीं रख रही है, बल्कि जरूरत के हिसाब से उन्हें 'इम्पैक्ट प्लेयर' के तौर पर शामिल किया जा रहा है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले महेला जयवर्धने ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि रोहित की चोट गंभीर नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें फील्डिंग से दूर रखा जा रहा है ताकि वह बल्लेबाजी में योगदान दे सकें।

आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शुरुआती मैचों में आउट ऑफ फॉर्म दिखे। लेकिन अब उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 में अब तक 10 मैचों में 32.55 की औसत से 293 रन बनाए हैं। जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं।

मुंबई इंडियंस प्लेऑफ चांस

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) इस समय जबरदस्त फॉर्म में है। टीम ने लगातार छह मैच जीते हैं और उनका नेट रन रेट (+1.274) भी सभी टीमों से बेहतर है। इस कारण मुंबई के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना काफी मजबूत नजर आ रही है। प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए मुंबई को अपने बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे। अगर वे दो मैच जीत भी जाते हैं तो उनकी उम्मीदें जिंदा रहेंगी, लेकिन हार उनकी मुश्किलें बढ़ा सकती है।

Read More Here:

PBKS ने PSL 2025 से इस खिलाड़ी को छीनकर अपनी टीम में दी एंट्री, Glenn Maxwell की जगह करेगा IPL डेब्यू!

Not Out थे Shubman Gill? आउट दिए जाने के बाद अंपायर पर भड़के गुजरात टाइटंस के कप्तान, वीडियो वायरल

Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?

कौन हैं Vaibhav Suryavanshi? जिन्होंने तोड़ा प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड, 14 साल 23 दिन की उम्र में किया IPL डेब्यू!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।