भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार Jasprit Bumrah की आईपीएल में वापसी हो गई हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मुकाबले के बाद से ही वें क्रिकेट से दूर थे लेकिन उनकी अब वापसी हो गई हैं। रविवार को मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी कि मुंबई इंडियंस की कैंप में वें शामिल हो चुके हैं।

सभी फैंस के लिए ये ख़ुशी का लम्हा है जहाँ मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला वानखेड़े के मैदान में 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ हैं। मुंबई इंडियंस ने ये साफ़ कर दिया है कि जसप्रीत बुमराह पूरे तरीके से फिट है और वें इस मुकाबले में खेलते हुए नज़र आने वाले हैं।

महेला जयवर्धने ने बताया जसप्रीत बुमराह है फिट:

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि Jasprit Bumrah पूरे तरीके से फिट है और आरसीबी के खिलाफ मुकाबला खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

Jasprit Bumrah was back training for Mumbai Indians, IPL 2025, Mumbai, April 6, 2025

क्या बोले महेला जयवर्धने :

महेला जयवर्धने ने कहा "Jasprit Bumrah चयन के लिए उपलब्ध हैं। यह हमारा घरेलू मैदान पर दूसरा मुकाबला है और वह ट्रेनिंग भी कर रहे हैं, इसलिए उम्मीद है कि वह आरसीबी के खिलाफ मैच में खेलेंगे। वह 5 अप्रैल को टीम से जुड़े हैं और मुझे लगता है कि उन्होंने एनसीए के साथ अपने रिहैब सेशन पूरे कर लिए हैं। अब उन्हें हमारे फिजियो के हवाले कर दिया गया है और इसी वजह से आज वह गेंदबाज़ी करेंगे। अभी तक सबकुछ ठीक है और वह सोमवार को मैदान पर उतरने के लिए तैयार होंगे।”

Jasprit Bumrah की करी तारीफ:

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान महेला जयवर्धने ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा “बुमराह एक अच्छे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं, इसलिए हमें उन्हें थोड़ा स्पेस देना चाहिए और उन पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहिए। हालांकि, मुझे यकीन है कि वो खुद भी इसके लिए तैयार होंगे। हमें खुशी है कि वो कैंप में हमारे साथ हैं। वो जो अनुभव लेकर आते हैं, वो न सिर्फ टीम के लिए बल्कि बाकी गेंदबाज़ों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। उनकी बातचीत और सलाह मैदान पर दूसरों को काफी मदद करती है, और हम उनसे यही योगदान फिर से उम्मीद कर रहे हैं।”

Read More Here:

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद रविचंद्रन अश्विन पर भड़के CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग कहा, 'पता नहीं वो क्या कर रहा...'