राहुल द्रविड़ के बेटे को नहीं मिला खरीददार, RCB के खिलाड़ी को मिली सबसे ज्यादा रकम; ऑक्शन में हो गया बड़ा खेल

Maharaja KSCA Trophy: मंगलवार को हुए ऑक्शन में राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ अनसोल्ड रहे, जबकि आरसीबी के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल सबसे महंगे खिलाड़ी बने।

iconPublished: 15 Jul 2025, 11:12 PM
iconUpdated: 15 Jul 2025, 11:18 PM

Maharaja KSCA Trophy: महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 की नीलामी मंगलवार को बेहद चौंकाने वाली रही। जहां एक तरफ भारतीय क्रिकेट के दिग्गज राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा, वहीं आईपीएल स्टार देवदत्त पडिक्कल के नाम पर सबसे बड़ी बोली लगी।

ऑक्शन में कुछ युवा खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई, लेकिन कई बड़े नामों को किसी ने पूछा तक नहीं। इस ऑक्शन ने यह साफ कर दिया कि प्रदर्शन के दम पर ही कीमत तय होती है, फिर चाहे आप किसी दिग्गज के बेटे क्यों न हों।

समित द्रविड़ को नहीं मिला खरीदार

टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को इस बार किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। समित पिछले सीजन मैसूर वॉरियर्स टीम का हिस्सा थे और टीम चैंपियन भी बनी थी, लेकिन उनका प्रदर्शन फीका रहा था। उन्होंने 11.71 की औसत और 114 के स्ट्राइक रेट से कुल 82 रन बनाए थे, जिसके बाद अंतिम मैचों में उन्हें बाहर भी कर दिया गया था। नतीजा यह रहा कि इस बार समित नीलामी में अनसोल्ड रह गए।

Samit Dravid in action for Mysuru Warriors, Bengaluru, August 16, 2024

सबसे महंगे बिके RCB के देवदत्त पडिक्कल

महाराजा ट्रॉफी की इस नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने IPL में RCB के लिए खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल। उन्हें हुबली टाइगर्स ने 13 लाख 20 हजार रुपये में खरीदा, जो इस नीलामी की सबसे बड़ी बोली रही। पडिक्कल लीग में 11 से 27 अगस्त तक बिना दर्शकों के होने वाले मैचों में टीम के लिए प्रमुख खिलाड़ी रहेंगे।

Devdutt Padikkal hit his first IPL fifty since May 2023, Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025, Mullanpur, April 20, 2025

उनके बाद दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने अभिनव मनोहर और मनीष पांडे रहे, जिन्हें क्रमशः 12.20, 12.20 लाख रुपये में खरीदा गया। गेंदबाजों में विद्वथ कावेरप्पा, विद्याधर पाटिल और श्रेयस गोपाल जैसे नामों पर भी मोटी रकम लगी। ऑक्शन में युवा टैलेंट्स और अनुभवी चेहरों का अच्छा मिश्रण देखने को मिला।

Follow Us Google News