आईपीएल 2025 (IPL 2025) में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स बेहद ही शानदार फार्म में नजर आ रही है
IPL 2025 के बीच लखनऊ सुपर जायंटस को मिली बड़ी खुशखबरी, टीम से जुड़ा टीम इंडिया का अगला बुमराह, विकेट की झड़ी लगाने में है माहिर

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स बेहद ही शानदार फार्म में नजर आ रही है, जिसने अब जीत की लय पकड़ ली है लेकिन अभी भी टीम का गेंदबाजी आक्रमण उतना ज्यादा प्रभावी और मजबूत नजर नहीं आ रहा लेकिन अब टीम की यह मुश्किल दूर होने वाली है, क्योंकि टीम का एक तूफानी गेंदबाज अपनी इंजरी से रिकवर होकर टीम में वापसी के लिए तैयार है, जो बहुत जल्द अपनी टीम के लिए आईपीएल (IPL 2025) में तहलका मचाते नजर आएंगे। जिनकी गेंदबाजी से दुनिया के अच्छे-अच्छे बल्लेबाज भी खौफ खाते हैं।
IPL 2025: लखनऊ की टीम में लौटा ये खिलाड़ी

हम लखनऊ सुपरजाइंट्स के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं मयंक यादव है जो अभी तक आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपनी टीम के लिए हिस्सा नहीं ले पाए हैं लेकिन लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए अच्छी बात है कि मयंक यादव को बेंगलुरू स्थित बीसीसीआई के सेंटर आँफ एक्सीलेंस से पूरी तरह फिट होने के बाद आईपीएल में शामिल होने के लिए मंजूरी मिल गई है
जिसके बाद उम्मीद है कि यह खिलाड़ी लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ अगले मुकाबले में खेलने उतर सकते हैं जहां टीम को 19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का सामना करना है, जहां एक बार फिर से खिलाड़ी के ऊपर अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी।
पिछले सीजन दिखाया कमाल का खेल
आईपीएल 2025 (IPL 2025) की नीलामी में मयंक यादव को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 11 करोड रुपए में रिटेन किया था लेकिन अपनी इंजरी के कारण अभी तक वह टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं।
पिछले सीजन इस खिलाड़ी ने जिस तरह की गेंदबाजी की, उससे उन्होंने खूब चर्चा बटोरने का काम किया था जिन्होंने चार मैचो में सात विकेट लिए लेकिन इसके बाद से लगातार वह इंजर्ड होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय मैचो से भी बाहर रहे हैं।
दरअसल पिछले सीजन 156.27 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने के बाद उन्हें थोड़ी समस्या हुई थी लेकिन उनके आने से लखनऊ सुपरजाइंट्स की गेंदबाजी विभाग को काफी ज्यादा मजबूती मिलेगी।
Read Also: Gautam Gambhir की कुर्सी छीनने को तैयार है उनका जिगरी दोस्त, जल्द बनेगा भारत का नया हेड कोच