Sanjiv Goenka Bows To Shardul Thakur: आईपीएल 2025 का 7वां लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच बीते गुरुवार (27 मार्च) हैदराबाद के राजीव गांधी के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में लखनऊ ने कमाल करते हुए 5 विकेट से जीत अपने नाम की थी। इस जीत के बाद एलएसजी के चेयरमैन संजीव गोयनका ने खिलाड़ी से मुलाकात की, लेकिन फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) से मुलाकात करते वक्त टीम के मालिक ने अपनी हरकत से दुनिया को हैरान कर दिया।

Shardul Thakur के लिए संजीव गोयनका का शानदार जेस्चर

लखनऊ ने हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो साझा किया। वीडियो में टीम के चेयरमैन सभी खिलाड़ियों से मिलते हुए दिखाई दिए। वहीं जब शार्दुल ठाकुर से मुलाकात की बारी आई, तो कुछ अनोखा देखने को मिला। संजीव गोयनका ने बाकी खिलाड़ियों से हाथ मिलाए, लेकिन शार्दुल ठाकुर से हाथ मिलाने से पहले उन्होंने सिर झुकाकर उनके शानदार प्रदर्शन को सराहा। इसके बाद उन्होंने शार्दुल को हग किया।

रिप्लसेमेंट में आए Shardul Thakur

बता दें आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में शार्दुल अनसोल्ड रहे थे। लखनऊ के तेज गेंदबाज मोहिसन खान की इंजरी ने शार्दुल के लिए आईपीएल 2025 के दरवाजे खोले। मोहिसन की जगह लखनऊ ने शार्दुल को अपना हिस्सा बनाया।

हैदराबाद के खिलाफ किया कमाल

हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शार्दुल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। उन्होंने हैदराबाद के अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, अभिवन मनोहर और मोहम्मद शमी को अपना शिकार बनाया। शार्दुल ने 4 ओवर में 8.50 की इकॉनमी से 34 रन खर्चे। शार्दुल की शानदार गेंदबाजी ने हैदराबाद को बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाने से रोकने में अहम योगदान दिया था।


Read more:

फैंस का MS Dhoni के लिए प्यार, बढ़ा रहा CSK की टेंशन; अंबाती रायडू के स्टेटमेंट से मची खलबली

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।