LSG vs PBKS: लखनऊ के नवाबों ने पंजाब को दिया 160 रन का लक्ष्य, KL Rahul ने लगाई फिफ्टी

आईपीएल 2023 का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। नवाबों के शहर लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।

New Update
LSG vs PBKS 1

LSG vs PBKS: Image Credit IPL/BCCI

LSG vs PBKS: आईपीएल 2023 का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (Lucknow Super Giants vs Punjab Kings) के बीच खेला जा रहा है। नवाबों के शहर लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। आज सैम करन पंजाब कि कमान संभाल रहे हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए। अब पंजाब को जीत के लिए 160 रनों की दरकार है।

नहीं चला हुड्डा का बल्ला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत औसत रही। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और काइल मेयर्स (Kyle Mayers) के बीच पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी हुई। 8वें ओवर की चौथी गेंद पर LSG का पहला विकेट गिरा। मेयर्स ने 23 गेंदों पर 29 रन बनाए। हरप्रीत बरार ने उन्हें हरप्रीत सिंह के हाथों कैच आउट कराया। अगले ही ओवर की चौथी गेंद पर लखनऊ को दूसरा झटका लगा। दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 3 गेंदों पर 2 रन बनाए। सिकंदर रजा ने उन्हों एलबीडल्यू आउट किया।

नहीं खुला पूरन का खाता

कप्तान केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या के बीच तीसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई। 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर गुजरात का तीसरा विकेट गिरा। बड़ा शॉट खेलने का प्रयास कर रहे क्रुणाल (Krunal Pandya) का शाहरुख खान ने बाउंड्री पर शानदार कैच लपका। उन्होंने 17 गेंदों पर 18 रन बनाए। इसी ओवर में रबाडा ने लखनऊ को दूसरा झटका दिया। पिछले मैच में 19 गेंदों पर 62 रन की तूफानी पारी खेलने वाले निकोलस पूरन पंजाब के खिलाफ गोल्डन डक का शिकार हुए। रबाडा ने उन्हें भी शाहरुख खान के हाथों कैच आउट कराया।

करन को तीन सफलता

18वें ओवर की 5वीं गेंद पर लखनऊ का 5वां विकेट गिरा। मार्कस स्टोइनिस ने 11 गेंदों पर 15 रन बनाए। अगले ही ओवर में कप्तान केएल राहुल पवेलियन लौटे। उन्होंने 56 गेंदों पर 74 रन बनाए। आखिरी ओवर में कृष्णप्पा गौतम आउट हुए। उन्होंने 2 गेंद पर 1 रन बनाया। इसी ओवर में सैम करन ने युद्धवीर सिंह चरक का विकेट चटकाया। चरक खाता तक नहीं खोल सके। पंजाब की ओर से कप्तान सैम करन को तीन सफलता मिलीं। उनके अलावा रबाडा ने दो और अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, सिंकदर रजा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: Prithvi Shaw के बल्ले में लगी जंग, 5 मैच में दो बार नहीं खुला खाता

ये भी पढ़ें: IPL 2023: Dinesh Karthik का फ्लॉप शो जारी, 4 मैच में दो बार नहीं खुला खाता

Latest Stories