PBKS vs LSG: पंजाब की घर पर शर्मनाक हार, लखनऊ ने 56 रन से हराया

पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाज करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 257 रन बनाए। काइल मेयर्स (Kyle Mayers) और मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने अर्धशतक लगाया।

New Update
PBKS vs LSG 1

PBKS vs LSG: Image Credit IPL/BCCI

PBKS vs LSG, Liam Livingstone, Sam Curran: मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुक्रवार को पंजाब किंग्स और  लखनऊ सुपर जायंट्स (Punjab Kings vs Lucknow Super Giants) के बीच  आईपीएल 2023 का 38वां मुकाबला खेला गया। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाज करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 257 रन बनाए। काइल मेयर्स (Kyle Mayers) और मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने अर्धशतक लगाया। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 19.5 ओवर में 201 रन पर सिमट गई।। लखनऊ ने इस मुकाबले को 56 रन से अपने नाम किया। इस सीजन LSG की यह 5वीं जीत है। मैच में कुल 458 रन बने। 

नहीं चला राहुल का बल्ला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ को तेज शुरुआत मिली। मेयर्स ने आते ही तेजी से रन बनाना शुरू किया, दूसरी ओर केएल राहुल खामोश नजर आए। चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान केएल कैच आउट हुए। उन्होंने 9 गेंदों पर 12 रन बनाए। पावरप्ले के आखिरी ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स भी पवेलियन लौट गए। उन्होंने 24 गेंदों पर 54 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद आयु्ष बदोनी और मार्कस स्टोइनिस के बीच तीसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी हुई। 

स्टोइनिस का अर्धशतक

14वें ओवर में युवा बदोनी (Ayush Badoni) कैच आउट हुए। उन्होंने 24 गेंदों पर 43 रन बनाए। स्टोइनिस और पूरन (Nicholas Pooran) ने चौथे विकेट के लिए 76 रन जोड़े। 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्कस अपना विकेट खो बैठे। उन्होंने 40 गेंदों पर 72 रन बनाए। आखिरी ओवर में निकोलस पूरन एलबीडल्यू आउट हुए। विकेटकीपर बल्लेबाज ने 19 गेंदों पर 45 रन की तूफानी पारी खेली। दीपक हुड्डा 6 गेंदों पर 11 रन और क्रुणाल पांड्या 2 गेंदों पर 5 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की ओर से रबाडा को दो सफलता मिलीं। उनके अलावा अर्शदीप सिंह, सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट चटकाया। 

 

 

कप्तान धवन ने बनाया 1 रन

258 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पहले ही ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 2 गेंद पर 1 रन बनाया। चौथे ओवर की चौथी गेंद पर प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) कैच आउट हुए। उन्होंने 13 गेंदों पर 9 रन बनाए। इसके बाद अथर्व तायडे (Atharva Taide) और सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने तीसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े। 12वें ओवर में रजा डीप पर कैच आउट हुए। उन्होंने 22 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली। अगली ही ओवर में अथर्व कॉट एंड बोल्ड हुए। उन्होंने 36 गेंदों में 66 रन बनाए।

करन ने बनाए 21 रन

152 के स्कोर पर पंजाब का 5वां विकेट गिरा। लियाम लिविंगस्टोन ने 14 गेंदों पर 23 रन बनाए। 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर सैम करन कैच आउट हुए। उन्होंने 11 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली। अगली ही ओवर में जितेश शर्मा कैच आउट हुए। उन्होंने 10 गेंदों पर 24 रन बनाए। अगली ही गेंद पर यश ठाकुर ने राहुल चाहर को दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट कराया। चाहर गोल्डन डक पर आउट हुए। 19वें ओवर में नवीन उलहक ने कगिसो रबाडा को क्लीन बोल्ड किया। रबाडा का भी खाता नहीं खुला।

यश को 4 सफलता

आखिरी ओवर में शाहरुख खान 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अर्शदीप सिंह 2 गेंदों पर 2 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ की ओर से यश ठाकुर ने 4 विकेट, नवीन उल हक ने 3 विकेट और रवि बिश्नोई ने 2 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 1 सफलता अपने नाम की। 

ये भी पढ़ें: DC Vs SRH: क्या हैदराबाद तोड़ेगी हार का सिलसिला, या दिल्ली देगी उसे फिर से सदमा

ये भी पढ़ें: सहवाग से लेकर Neeraj Chopra तक, पहलवानों के सपोर्ट में उतरे ये खिलाड़ी

Latest Stories