England: आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक मानी जाने वाली मुंबई इंडियंस में एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी मौजूद है जिसने 8 सालों के अंतराल में पांच ट्रॉफी जीतने का काम किया है। इस टीम के खिलाड़ी इतने दमदार है कि जहां भी क्रिकेट खेलते हैं अपनी एक अलग ही पहचान बनाते हैं।

अब इंग्लैंड (England) के साथ होने वाली सीरीज में भी इन खिलाड़ियों का जलवा नजर आने वाला है, जिसके लिए बोर्ड ने मुंबई इंडियंस के चार खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में मौका दिया है, जो टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं।

England: मुंबई इंडियंस के 4 खिलाड़ी करेंगे कमाल

England

हम यहां मुंबई इंडियंस के जिन चार खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं रोमारियो शेफर्ड, अलजारी जोशेफ, एविन लुईस और शेरफैन रदरफोर्ड है। यह चार ऐसे खिलाड़ी है जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं जिन पर भरोसा जताते हुए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 2027 के वनडे वर्ल्ड कप का लक्ष्य रखते हुए अपनी 15 सदस्युय स्क्वाड में जगह दी है, जो साई होप की कप्तानी में इंग्लैंड (England) क्रिकेट टीम के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज में हिस्सा लेते नजर आएंगे, जिसकी शुरुआत 29 मई से होने जा रही है।

मुंबई इंडियंस के लिए एविन लुईस ने 2018 और 2019 में खेलते हुए 382 और 48 रन बनाने का काम किया है। वहीं पिछले साल रोमारियो ने 57 रन के साथ एक विकेट लिया। वहीं शेरफेन रदरफोर्ड की बात करें तो 2020 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे इस खिलाड़ी को उस दौरान खेलने का मौका नहीं मिला। इसके अलावा अल्जारी जोसेफ 2019 में मुंबई की ओर से डेब्यू करने वाले खिलाड़ी रहे थे जिन्होंने एक मैच में 6 विकेट लेकर दमदार खेल दिखाया।

इस दिन से होगी सीरीज की शुरुआत

आपको बता दे कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 29 मई से इंग्लैंड (England) क्रिकेट टीम के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलती नजर आएगी जिसका पहला मुकाबला बर्मिंघम में खेला जाएगा। हालांकि इस मुकाबले से पहले वेस्टइंडीज की टीम को आयरलैंड का सामना करना है जहां दोनों टीमों के बीच भी तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है जिसका आगाज 21 मई से होना है। ऐसे में इन खिलाड़ियों के ऊपर हर हाल में अपनी टीम के लिए दमदार खेल दिखाने का मौका होगा।

वेस्टइंडीज टीम का स्क्वाड

शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्डे, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जांगू, अलजारी जोसेफ, समर जोसेफ, ब्रैडन किंग, एविन लुइस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स रोमारियो शेफर्ड।

Read Also: Mumbai Indians का आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचना तय, 139 विकेट लेने वाला जसप्रीत बुमराह के जोड़ीदार की MI में एंट्री