लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 61वां मुकाबला लखनऊ के इकाना के मैदान में खेला जाने वाला हैं। आईपीएल 2025 के निलंभित होने के बाद ये पहला मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए होने वाला है जहाँ इस मकाबले को देखने के लिए लोग भारी तादात में आ अकते हैं।

Aniket Verma goes on the attack, Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants, IPL 2025, Hyderabad, March 27, 2025

लखनऊ में हमेशा ही भारी तादात में लोग अपने टीम का समर्थन करने के लिए आते है और इसी वजह से इस मुकाबले में जहाँ लखनऊ को काफी ज्यादा चीयर की जरुरत और आईपीएल 2025 वापिस से शुरू हुआ है तो फैंस काफी ज्यादा तादात में इस मुकाबले को लाइव देखने के लिए आ सकते हैं।

LSG vs SRH: शुरू हो गई है टिकेट बुकिंग:

लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ये मुकाबला काफी चर्चा में है और इसी वजह से सभी फैंस भारी तादात में मुकाबला देखने के लिए आने वाले हैं। इस मुकाबले को लाइव देखने के बारे में सोच रहे फैंस के लिए खुशखबरी है जहाँ इस मुकाबले के लिए टिकेट बुकिंग शुरू हो गई हैं।

LSG vs SRH: कहां से खरीदें टिकट?

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के इस रोमांचक मुकाबले के टिकट अब कई प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं। फैंस BookMyShow, Paytm Insider, और Zomato District जैसे विश्वसनीय टिकटिंग वेबसाइट्स से टिकट खरीद सकते हैं। साथ ही, आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर भी टिकट बुकिंग की सुविधा दी गई है।

LSG vs SRH: कैसे करें टिकट बुकिंग?

टिकट बुकिंग की प्रक्रिया बेहद आसान है:

सबसे पहले किसी भी अधिकृत वेबसाइट पर जाएं (जैसे BookMyShow या Paytm Insider)।

‘IPL 2025’ सेक्शन में जाकर LSG vs SRH मुकाबला सेलेक्ट करें।

अपनी पसंद का स्टैंड, सीट कैटेगरी और टिकट की संख्या चुनें।

डिजिटल पेमेंट के बाद बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी और आपको ईमेल या SMS के ज़रिए टिकट डिटेल्स मिल जाएंगी। इसके अलावा जो दर्शक ऑफलाइन टिकट लेना चाहते हैं, वे वानखेड़े स्टेडियम के बाहर मौजूद अधिकृत टिकट काउंटरों से भी टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

Read more:

विराट कोहली ने भारत की टेस्ट टीम से लिया संन्यास, अब इंग्लैंड की रेड बॉल टीम में आएंगे नजर? चौंका देगी खबर