Table of Contents
भारतीय प्रीमियर लीग 2025 का 61वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इकाना के मैदान में खेला जाने वाला हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ये मुकाबला 19 मई को शाम 7:30 बजे खेला जाने वाला हैं। इस मैच में आप करोड़पति बन सकते है जहाँ इस आर्टिकल में हम आपको फैंटसी टीम (LSG vs SRH Dream 11 Team) के बारे में बताएँगे।
अंक तालिका में दोनों ही टीमों का हाल
इस वक़्त अंक तालिका के बारे में बात की जाए तो इस खबर के लिखे जाने तक लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने इस सीजन में 11 मुकाबले खेले है जहाँ इस सीजन में उन्होंने 5 मुकाबले जीत लिए है और वें सातवें पायदान पर मौजूद हैं। वें अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बने हुए हैं।
वहीँ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन के प्लेऑफ के दौड़ से बाहर हो चुके हैं। इस सीजन उन्होंने 11 मुकाबले खेले है जहाँ उन्हें सिर्फ 3 ही मुकाबले जीत मिले हैं। इसी वजह से अंक तालिका में वें निचले पायदान पर मौजूद हैं जहाँ वें 8वें पायदान पर मौजूद हैं।
LSG vs SRH Dream 11 Team के सुझाब
कप्तान: निकोलस पूरण
उपकप्तान: अभिषेक शर्मा
विकेट कीपर : हेनरिक क्लासेन
बल्लेबाज़: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, आयुष बडोनी, अनिकेत वर्मा
गेंदबाज़: पैट कमिंस, शार्दुल ठाकुर, जीशान अंसारी, रवि बिश्नोई
LSG की संभावित प्लेइंग 11 (LSG vs SRH Dream 11 Team)
एडन मारक्रम (बल्लेबाज़), मिचेल मार्श (बल्लेबाज़), निकोलस पूरण (बल्लेबाज़), ऋषभ पंत (कप्तान), आयुष बडोनी (बल्लेबाज़), डेविड मिलर (बल्लेबाज़), अब्दुल समद (बल्लेबाज़), शार्दुल ठाकुर (गेंदबाज़), दिग्वेश राठी (गेंदबाज़), आवेश खान (गेंदबाज़), रवि बिश्नोई
SRH की संभावित प्लेइंग 11 (LSG vs SRH Dream 11 Team)
अभिषेक शर्मा (बल्लेबाज़), ट्रेविस हेड (बल्लेबाज़), नितीश कुमार रेड्डी (बल्लेबाज़), सचिन बेबी (बल्लेबाज़), हेनरिक क्लासेन (बल्लेबाज़), अनिकेत वर्मा (बल्लेबाज़), अभिनव मनोहर (बल्लेबाज़), पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव् उनाडकट (गेंदबाज़), राहुल चहर (गेंदबाज़), जीशान अंसारी (गेंदबाज़), ईशान मलिंगा (गेंदबाज़)
Read more: