LSG vs RCB: आईपीएल 2025 के 59वें मुकाबले में LSG vs RCB के बीच प्लेऑफ की होड़ तेज़। जानें टीमों की प्लेइंग XI, फॉर्म, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और संभावित विजेता।
LSG vs RCB: लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कौन जीतेगा अहम मुकाबला, ये टीम कर जाएंगी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई, सटीक भविष्यवाणी

Table of Contents
LSG vs RCB: भारतीय प्रीमियर लीग का 59वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाने वाला हैं। इस मुकाबले के लिए सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित है क्योंकि प्लेऑफ के नज़रिए से ये मुकाबला काफी अहम हैं।
इस मुकाबले में अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जीतती है तो उनका प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी वहीँ लखनऊ सुपर जायंट्स को प्लेऑफ की दावेदारी पेश करने के लिए इस मुकाबले को जीतना काफी ज्यादा जरुरी हैं।
LSG vs RCB: हेड टू हेड रिकॉर्ड:
लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल में एक नई टीम है जहाँ उनके और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच ज्यादा मुकाबले खेले गए हैं। दोनों ही टीमों के बीच हमेशा काटे की टक्कर देखी गई है जहाँ अभी तक दोनों ही टीमों के बीच 5 मुकाबले खेले हैं। इन 5 मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने 3 मैच जीते है और लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं।
LSG vs RCB: विनिंग प्रीडिक्शन
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच 9 मई को ये मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला हैं। इस मुकाबले के बारे में सभी लोग काफी चर्चा कर रहे है जिस वजह से ये जानना जरुरी हो जाता है कि कौन सी टीम का इस मुकाबले में पलड़ा भारी है।
इस मुकाबले में हालिया फॉर्म और टीम के संतुलन को ध्यान में रखते हुए रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम के पास इस मैच को जीतने का ज्यादा मौक़ा हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस मुकाबले को जीत कर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं।
LSG vs RCB: अंक तालिका का हाल:
इस मुकाबले से पहले अंक तालिका के बारे में बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस वक़्त 11 मुकाबलों में 8 जीत के साथ दूसरे पायदान पर हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के बारे में बात की जाए तो वें 11 मुकाबलों में 5 जीत के साथ अंक तालिका में 7वें पायदान पर मौजूद हैं।