लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भारतीय प्रीमियर लीग का 59वां मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला हैं। दोनों ही टीमों के बीच इस सीजन का बेहद एक रोमांचक और प्लेऑफ के नज़रिए से अहम मुकाबला खेला जाने वाला हैं।

इस मैच को देखने के लिए पूरे देश से देखने के लिए आने वाले है जहाँ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भी काफी ज्यादा फैन फोल्लोविंग है और लखनऊ सुपर जायंट्स को भी इकाना में काफी ज्यादा पसंद किया जाता हैं। इस आर्टिकल में हम इस मुकाबले की टिकेट बुकिंग के बारे में बात करेंगे।

LSG vs RCB: शुरू हो गई है टिकेट बुकिंग

आईपीएल 2025 अपने अंतिम और सबसे रोमांचक पड़ाव पर है। टूर्नामेंट का 59वां मुकाबला 9 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला प्लेऑफ की दौड़ को लेकर बेहद अहम है, और दोनों ही टीमों के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। LSG vs RCB मैच के टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

LSG vs RCB: कहां से खरीदें टिकट?

इकाना स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के टिकट अब कई प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं। फैंस Paytm Insider, BookMyShow और Zomato District जैसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म्स से टिकट खरीद सकते हैं। इसके अलावा आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर भी टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है।

LSG vs RCB: कैसे करें टिकट बुकिंग?

टिकट बुक करने की प्रक्रिया सरल है। सबसे पहले किसी भी अधिकृत टिकटिंग वेबसाइट पर जाएं, फिर ‘IPL 2025’ सेक्शन में जाकर LSG vs RCB (Lucknow) मुकाबला चुनें। इसके बाद अपनी पसंद के स्टैंड, सीट कैटेगरी और टिकट की संख्या सेलेक्ट करें। डिजिटल पेमेंट के बाद बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी और आपको SMS या ईमेल के ज़रिए टिकट डिटेल्स मिल जाएंगी। जो दर्शक ऑनलाइन टिकट नहीं खरीदना चाहते, वे इकाना स्टेडियम के बाहर मौजूद अधिकृत काउंटरों से ऑफलाइन टिकट भी ले सकते हैं।

Read More Here:

क्या है ऑपरेशन सिंदूर का मतलब? इन क्रिकेटरों ने दी अपनी प्रतिक्रिया, सहवाग ने लिखा "तुम धर्म की रक्षा करो, धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा...