LSG Team Lucknow Super Giants Best Playing 11 for IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 14 मार्च 2025 को होगा। हाल ही में 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने बेहद प्रभावी रणनीति अपनाई और एक शानदार स्क्वॉड तैयार किया। इस सीजन में लखनऊ का स्क्वॉड युवा जोश, अनुभव और ऑलराउंड प्रदर्शन का बेहतरीन मिश्रण है।
LSG Team Lucknow Super Giants Best Playing 11 for IPL 2025
लखनऊ सुपरजायंट्स का पूरा स्क्वॉड:- निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बादोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जूयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमार जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी और मैथ्यू ब्रेट्ज़के।
संभावित प्लेइंग 11:-
1. एडेन मार्कराम ✈️
2. मिशेल मार्श ✈️
3. निकोलस पूरन ✈️
4. ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
5. आयुष बादोनी
6. डेविड मिलर ✈️
7. शहबाज अहमद
8. रवि बिश्नोई
9. मयंक यादव
10. मोहसिन खान
11. आवेश खान
इम्पैक्ट प्लेयर: अब्दुल समद
लखनऊ सुपरजायंट्स का स्क्वॉड विश्लेषण
गौरतलब है कि लखनऊ सुपरजायंट्स ने ऑक्शन में अपनी कमजोरियों को दूर करते हुए एक संतुलित टीम तैयार की है। लखनऊ सुपरजायंट्स का स्क्वॉड बेहद संतुलित है। बल्लेबाजी में विस्फोटकता और गेंदबाजी में विविधता उन्हें खतरनाक टीम बनाती है। यदि उनके प्रमुख खिलाड़ी पूरे सीजन फिट और फॉर्म में रहते हैं, तो लखनऊ आईपीएल 2025 का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है।