LSG Playoffs Scenario: आईपीएल 2025 में अब प्लेऑफ की जंग और भी ज्यादा रोचक हो चुकी है। पंजाब किंग्स से 37 रनों से मिली हार के बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स की उम्मीद टूट चुकी है लेकिन अभी भी टीम के लिए प्लेऑफ के सारे दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। टीम के पास अभी भी बहुत बड़ा मौका है जिससे वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है। इसके लिए अब उन्हें यहां से कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और किसी भी तरह की गलती को करने से बचना होगा। इसके बाद स्थिति उनके पक्ष में हो सकती है।

LSG Playoffs Scenario: इस तरह प्लेऑफ में पहुंच सकती लखनऊ सुपरजाइंट्स

LSG Playoffs Scenario

पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स को अभी अपने तीन मुकाबले खेलने हैं और इन तीनों ही मुकाबले में उसे जीत हासिल करनी होगी। हालांकि यह बिल्कुल भी निश्चित नहीं है कि टीम तीनों मुकाबले जीत लेती है तो वह टॉप 4 में अपनी जगह बना लेगी, क्योंकि यहां उन्हें दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। इस वक्त आरसीबी के पास पहले से 16 अंक है और पंजाब किंग्स के 15 अंक हो चुके हैं।

वहीं मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के पास भी 14-14 अंक है जिस कारण लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG Playoffs Scenario) को यहां काफी कडी़ टक्कर मिलती नजर आएगी लेकिन उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि आगे के मुकाबले वह बड़े अंतर से जीतने का लक्ष्य रखें। टीम को अगला मुकाबला 9 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 14 मई को गुजरात टाइटंस और 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है।

अगले तीन मुकाबले में होगी परीक्षा

आखिरी तीन मुकाबले जीत कर लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG Playoffs Scenario) के पास 16 पॉइंट तक पहुंचने का मौका है जिसे अपना नेट रन रेट बेहतर करने के लिए आगे के मुकाबले को बड़े अंतर से जीतना होगा, क्योंकि उनके अलावा इस वक्त कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी प्लेऑफ के लिए एडी़ चोटी का जोर लगा रही हैं।

रविवार को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच जो मुकाबला हुआ उसमें पंजाब की टीम ने 237 रनों का मजबूत लक्ष्य दिया, लेकिन 20 ओवर में ही लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG Playoffs Scenario) की टीम 7 विकेट खोकर 199 रन बना पाई और 37 रनों से इस मुकाबले को पंजाब किंग्स ने जीत लिया।

Read Also: IPL 2025: जोश इंग्लिश को नंबर 3 पर भेजना नहीं था प्लान का हिस्सा, इस कारण श्रेयस अय्यर ने बीच मैच में उठाया बड़ा कदम!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।