/sportsyaari/media/media_files/2025/02/04/xThECFiMCPIURJq7HEaK.png)
Sanjiv Goenka The Hundred
आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक आरपीएसजी ग्रुप ने इंग्लैंड की ‘द हंड्रेड’ लीग में बड़ा निवेश किया है। ग्रुप ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के संचालन के अधिकार हासिल करने के लिए लंकाशायर क्रिकेट क्लब के साथ साझेदारी कर ली है।
49% हिस्सेदारी के लिए 1252 करोड़ की बोली
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप ने इंग्लिश फ्रेंचाइजी में 49% हिस्सेदारी खरीदने के लिए लगभग 1252 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाई। इससे पहले ग्रुप ने ‘लंदन स्पिरिट’ टीम के लिए भी बोली लगाई थी, लेकिन यह नीलामी सिलिकॉन वैली के एक टेक कंसोर्टियम ने जीत ली।
लंकाशायर का आधिकारिक बयान
लंकाशायर ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस डील की पुष्टि की। क्लब ने कहा, "हम एक मजबूत साझेदार की तलाश में थे और आरपीएसजी ग्रुप हमारी प्राथमिक पसंद रहा है। इस परिणाम से हम बेहद खुश हैं और मिलकर एक उज्ज्वल भविष्य बनाने को लेकर उत्साहित हैं। हमारा संयुक्त लक्ष्य मैनचेस्टर और नॉर्थ वेस्ट क्षेत्र के लिए एक शानदार क्रिकेट टीम तैयार करना है।"
आने वाले 8 हफ्तों में होगी शर्तों पर चर्चा
रिपोर्ट के अनुसार, लंकाशायर और आरपीएसजी ग्रुप अगले 8 हफ्तों में इस सौदे की शर्तों को अंतिम रूप देंगे। लंकाशायर ने संकेत दिया है कि वे अपनी 51% हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचने पर भी विचार कर सकते हैं, बशर्ते यह रकम इतनी हो कि वे अपने बैंक ऋण का एक बड़ा हिस्सा चुका सकें।
पहले भी कर चुके हैं बड़ी लीग्स में निवेश
संजीव गोयनका का आरपीएसजी ग्रुप पहले भी क्रिकेट लीग्स में निवेश कर चुका है। 2021 में उन्होंने 7,090 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स की आईपीएल फ्रेंचाइजी खरीदी थी। इससे पहले 2016-17 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के निलंबन के दौरान वे राइजिंग पुणे सुपरजायंट के मालिक भी रहे थे। 2022 में उन्होंने SA20 लीग में डरबन सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी खरीदी थी।
Read More Here: