/sportsyaari/media/media_files/2025/01/27/xWcWUwEIV9QyZTl1Wxug.png)
list of cricketers who won the Padma Shri Award only one player is currently playing international cricket
R Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर और हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले आर अश्विन को देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म श्री से नवाजा गया है। भारत के लिए तीनों फॉर्मैट को मिलाकर करीब 300 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलने के बाद अश्विन को यह सम्मान मिला है। हालांकि पद्म श्री जीतने वाले वह पहले क्रिकेटर नहीं हैं। उनसे पहले कई सारे दिग्गजों ने यह उपलब्धि हासिल की हुई है। आगे इस आर्टिकल में हम उन सभी के नाम जानने वाले हैं।
R Ashwin के अलावा इन क्रिकेटरों ने जीता है पद्म श्री अवॉर्ड
38 वर्षीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन का नाम अब उन भारतीय क्रिकेटरों में शूमार हो गया है, जिन्हें पद्म श्री अवॉर्ड दिया गया हो। बता दें कि अश्विन ने 13 साल के अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 765 विकेट चटकाए हैं। राइट आर्म ऑफ स्पिनर अनिल कुंबले के बाद टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। इसके अलावा आर अश्विन के नाम टेस्ट में 6 शतक और 14 अर्धशतक की मदद से 3503 रन दर्ज हैं।
उनसे पहले कई सारे इंडियन क्रिकेटर को पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है। लिस्ट में- राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, एमएस धोनी, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, विराट कोहली, गौतम गंभीर, जहीर खान और गुरचरण सिंह का नाम शामिल है। अब तक दो महिला क्रिकेटरों ने इस अवॉर्ड को जीता है। उनमें झूलन गोस्वामी और मिताली राज का नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में जितने भी नाम हैं, उनमें केवल विराट कोहली इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो वर्तमान में इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। बाकी सभी प्लेयर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
Read More Here:
Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार
WI vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ी में लाइव मैच के दौरान घुसी जॉन सीना की आत्मा, अब सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे... देखें वीडियो
Mohammed Shami को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानें कब खेलने उतरेंगे भारतीय तेज गेंदबाज