जून में टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। काफी लंबे समय से सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के नाम पर चर्चा हो रही थी कि उन्हें इस दौरे पर शामिल किया जा सकता है जो भारत के डॉन ब्रैडमैन भी कहे जाते हैं लेकिन अब अचानक मैनेजमेंट ने उन्हें बाहर करने का फैसला लिया है।
माना जा रहा है कि उनकी जगह पर 33 साल के एक दिग्गज स्टार बल्लेबाज को टीम में ज्यादा अहमियत दी जा रही है जो सरफराज (Sarfaraz Khan) को रिप्लेस करने की काबिलियत रखते हैं।
मैनेजमेंट ने Sarfaraz Khan को दिखाया बाहर का रास्ता

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार साल 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी मैनेजमेंट ने उन्हें बाहर रखा गया जिसके बाद वह चोटिल हो गए। अपने चोट से ठीक होने के बाद सरफराज ने अभी तक कोई भी मुकाबला नहीं खेला है जो लगभग 6-7 महीने से क्रिकेट से दूर है।
यही कारण है कि बीसीसीआई उन्हें शामिल कर किसी तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है, जिस कारण उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है। सबसे बड़ी बात यह है कि मैनेजमेंट के पास इस वक्त एक ऐसा धुरंधर खिलाड़ी मौजूद है जो सरफराज खान से भी चार कदम आगे हैं और भारत के लिए बड़े-बड़े कारनामे करने की क्षमता रखते हैं।
33 साल के इस दिग्गज को टीम में मिलेगा मौका
इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 8 साल बाद करूण नायर को सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की जगह मौका मिल सकता है। साल 2017 में करुण नायर ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए कोई मुकाबला खेला जिसमें उन्होंने तिहरा शतक लगाने का काम किया था और अब रणजी ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन दिखाने के बाद उन्होंने आईपीएल में जिस तरह का खेल दिखाया है, इसके साथ ही दोबारा से उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी मजबूत कर दी है।
हाल ही में रणजी ट्रॉफी में करुण नायर ने 863 रन और विजय हजारे ट्रॉफी में 779 रन बनाने का काम किया। इस बात का गवाह है कि टीम इंडिया में लगातार मौका पाने के लिए वह किस तरह से मेहनत कर रहे हैं। इंग्लैंड दौरे के लिए मई के अंतिम सप्ताह में फाइनल स्क्वाड का ऐलान हो सकता है, जहां करुण नायर की मिडिल ऑर्डर की भूमिका में होगी।
Read Also: Shikhar Dhawan ने संन्यास का फैसला लिया वापस, अब इस T20 लीग में बल्ले से करेंगे कमाल
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।