IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के बाद स्क्वॉड में हुई नए खिलाड़ी की एंट्री, मैनचेस्ट में साबित हो सकता है बड़ा गेम चेंजर

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली। इसी के साथ टीम के स्क्वॉड में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 15 Jul 2025, 03:59 PM
iconUpdated: 15 Jul 2025, 11:34 PM

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। जिसमें इंग्लैंड 2-1 से आगे है। इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला और तीसरा मुकाबला जीता और भारत ने एजबेस्टन यानी दूसरा टेस्ट मुकाबला। लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के बाद से इंग्लैंड के स्क्वॉड में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड मैनेजमेंट ने टीम स्क्वॉड में बड़ा बदलाव करते हुए शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन को शामिल किया है।

इंग्लैंड के स्क्वॉड में बदलाव

लॉर्ड्स टेस्ट गंवाने के बाद टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पीछे हो गई है। वहीं दूसरी ओर मैनचेस्ट यानी चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अभी से कमर कस ली है। इंग्लैंड टीम में हैम्पशायर के स्पिनर लियाम डॉसन को शामिल किया गया है। आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान शोएब बशीर की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था। इसके बावजूद उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन मोहम्मद सिराज का विकेट लेकर भारत की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था।

लियाम डॉसन ने 2017 में इंग्लैंड के लिए आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेला था। अब देखना ये होगा कि इंग्लैंड के 8 साल बाद वापसी कर रहे इस खिलाड़ी का कमबैक कैसा होगा?

WhatsApp Image 2025 07 15 At 3 13 31 PM

चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड स्क्वॉड

बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स

Read More: 'पूरी जिंदगी लगाई और इतने पास आकर...' लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद छलका जडेजा का दर्द, कहा- ड्रेसिंग रूम में निराशा

Follow Us Google News