IPL 2025: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम कई मुश्किलों का सामना कर रही है। अब टीम को दो बड़े झटके लगे हैं, नितीश राणा (Nitish Rana) और संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की जगह लुआन ड्रे प्रीटोरियस (Lhuan Dre Pretorius) और नांद्रे बर्गर (Nandre Burger) को टीम में शामिल किया गया है।
दुख...दर्द और पीड़ा से ग्रसित Rajasthan Royals? Nitish Rana के साथ Sandeep Sharma IPL 2025 से बाहर, इन दो साउथ अफ्रीकी युवाओं को मिला मौका

Lhuan Dre Pretorius and Nandre Burger Join RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ। पहले तो टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई। अब इसके बाद राजस्थान के दो अनुभवी खिलाड़ी चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए। वो भी तब जब राजस्थान रॉयल्स को अब आईपीएल 2025 में सिर्फ दो मैच खेलने हैं। बता दें कि आईपीएल 2025 का आखिरी लीग मैच 18 मई को खेला जाना है।
Rajasthan Royals के चोटिल खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ये दो चोटिल खिलाड़ी नितीश राणा और संदीप शर्मा हैं। इनकी जगह अब साउथ अफ्रीका के 2 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। पहले हैं लुआन ड्रे प्रीटोरियस और दूसरे हैं नांद्रे बर्गर।
नितीश राणा की जगह लुआन ड्रे प्रीटोरियस को टीम में मिली एंट्री
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 53वें मैच में नितीश राणा चोटिल हो गए थे। वे इस सीजन में शानदार फॉर्म में थे। राणा ने 11 मैचों में 161.94 के स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। अब राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने नितीश की जगह लुआन ड्रे प्रीटोरियस को 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।
कौन हैं लुआन ड्रे प्रीटोरियस?
लुआन ड्रे प्रीटोरियस 19 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और विकेटकीपिंग भी करते हैं। वे दक्षिण अफ्रीकी घरेलू क्रिकेट में टाइटंस के लिए खेलते हैं और एसए 20 (SA20) लीग में पार्ल रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करते हैं। हाल ही में समाप्त हुए एसए 20 सीजन में लुआन ड्रे प्रीटोरियस ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 12 मैचों में 166.81 के स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए और टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर रहे।
संदीप शर्मा की जगह नांद्रे बर्गर को टीम में मिली एंट्री
तेज गेंदबाज संदीप शर्मा भी उंगली की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 में 10 मैच खेले और 9 विकेट लिए। अब राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने संदीप शर्मा की जगह नांद्रे बर्गर को टीम में शामिल किया है। राजस्थान रॉयल्स ने नांद्रे बर्गर को 3.5 करोड़ रुपये में खरीदा है।
कौन हैं नांद्रे बर्गर?
नांद्रे बर्गर 19 वर्षीय बाएं हाथ के तेज मध्यम गेंदबाज हैं। जो साउथ अफ्रीका टीम का हिस्सा हैं। नांद्रे बर्गर आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने उस सीजन 6 मैचों में 8.52 की इकॉनमी से 7 विकेट लिए हैं। नांद्रे बर्गर ने साउथ अफ्रीका टीम के लिए 10 मैचों में 21 विकेट लिए हैं।
Read More Here: