LEGEN-Z T10 League: लीजेंज-जी टी10 लीग (LEGEN-Z T10 League) का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली और बंगाल टाइगर्स के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 07 अगस्त से होगी।
LEGEN-Z T10 League: रॉयल चैलेंजर्स और बंगाल बीच मुकाबले से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत, पठान ब्रदर्स से लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर्स भी आएंगे नजर

LEGEN-Z T10 League Schedule: लीजेंज-जी टी10 लीग (LEGEN-Z T10 League) को लेकर उत्साह धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। 07 अगस्त से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के पहले सीजन का शेड्यूल भी जारी हो चुका है। पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली और बंगाल टाइगर्स के बीच खेला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। पूरा सीजन जयपुर में ही आयोजित होगा।
बता दें कि रविवार को टूर्नामेंट के पहले सीजन का शेड्यूल जारी किया गया। 07 अगस्त से शुरू होने वाले लोजेंज जी टी10 लीग का फाइनल 13 अगस्त को खेला जाएगा। 11 अगस्त तक लीग मैच खेले जाएंगे और उसके बाद नॉकआउट मैचों की शुरुआत होगी। लीग में भारत के पठान ब्रदर्स से लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के कई दिग्गज भी नजर आएंगे।
एक दिन में खेले जाएंगे 3 मैच
टूर्नामेंट में सिर्फ फाइनल को छोड़कर हर दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे। पहले दिन पहला मैच शाम 5 बजे से रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली और बंगाल टाइग्स के बीच होगा। फिर शाम 7 बजे से साउदर्न यूनाइडेट और एमपी स्पार्टन्स के बीच दिन का दूसरा मैच होगा। इसके बाद दिन का तीसरा मैच 9 बजे से मुंबई स्टार्स और राजस्थान राइडर्स के बीच खेला जाएगा।

11 अगस्त तक लीग मैच होने के बाद 12 अगस्त को तीनों नॉकआउट मैच होंगे, जिसमें क्वालीफायर-1, एलिमिनेटर और क्वालीफायर-2 शामिल होगा। तीनों ही नॉकआउट मैच क्रमश: शाम 5 बजे, 7 बजे और 9 बजे होंगे। फिर 13 अगस्त को शाम 7 बजे फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ लोकल स्ट्रीट प्लेयर्स का संगम
लीग में हर्शल गिब्स, रॉस टेलर, तिलकरत्ने दिलशान, इरफान पठान, यूसुफ पठान और ऑरोन फिंच होंगे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के दिग्गजों को 6 फ्रेंचाइजी में बांटा जाएगा। वहीं टूर्नामेंट के लिए भारत की गलियों से ट्रायल के जरिए 74 खिलाड़ियों को चुना गया है। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य 'गली से टीवी तक' रखा गया है, जिसमें गली क्रिकेट खेलने वाले टैलेंटेड खिलाड़ियों को बड़ा मंच दिया जाएगा।

टूर्नामेंट के शेड्यूल पर क्या बोले चेयरमैन वेंकटकेश प्रसाद?
टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर टूर्नामेंट के चेयरमैन वेंकटेश प्रसाद ने कहा, "पूरा मैच शेड्यूल जारी करना हमारी महीनों की सावधानीपूर्वक प्लानिंग का आखिरी स्टेज है। एक के बाद एक ट्रिपल हेडर्स और एक्शन से भरपूर फिनाले के साथ हम खिलाड़ियों का मैदान पर उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।"
क्या बोले संस्थापक और सीईओ चिरंजीव दुबे?
टूर्नामेंट के संस्थापक और सीईओ चिरंजीव दुबे ने कहा, "लीजेंज-जी सपनों को सच्चाई में बदलने और युवा टैलेंट को क्रिकेट लीजेंड्स के साथ चमकने के लिए प्लेटफॉर्म देने के बारे में जिन्हें वे सालों से अपना आदर्शन मानते आए हैं। हम उनके सपने पूरे होते देखकर खुश हैं।"